पटना(PATNA): उपेन्द्र कुशवाहा ने आज जेडीयू MLC पद से भी इस्तीफा दे दिया है. कुशवाहा ने सोमवार को जेडीयू से त्यागपत्र दे दिया था. इस्तीफा देने के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने कहा हमने जिस दिन पार्टी की घोषणा की थी उसी दिन कहा था विधान परिषद की सदस्यता का त्याग हम कर देंगे. निर्णय उसी दिन का था. कुछ औपचारिकता थी सभापति नहीं थे. आज का दिन निर्धारित हुआ उसके अनुसार इस्तीफा सौंप दिया. उपेन्द्र कुशवाहा ने अब अपनी नई पार्टी बना ली है. उपेंद्र कुशवाहा की नई पार्टी का नाम राष्ट्रीय लोक जनता दल(RLJD) है.
जमीन बेचकर कोई अमीर नहीं होता
जिस दिन कुशवाहा ने जदयू को अलविदा कहा उसी दिन उन्होंने कहा कि जमीन बेचकर कोई अमीर नहीं होता, नीतीश कुमार पार्टी को गिरवी रख चुके हैं. मैं उनसे क्या हिस्सा मांगू जबकि उनके हाथ में कुछ है ही नहीं. साफ है कि उनकी नाराजगी की वजह राजद के साथ नीतीश कुमार की दोस्ती है. लेकिन क्या उपेन्द्र कुशवाहा के जाने से जदयू की सेहत पर कोई बड़ा फर्क पड़ने वाला है. उपेन्द्र कुशवाहा के इस तंज में ही उनकी पीड़ा और जदयू के विदाई की वजह छुपी हुई है, माना जाता है कि जदयू में शामिल करवाते वक्त उन्हें यह आश्वासन दिया गया था कि नीतीश कुमार के बाद उनके ही कंधों पर पार्टी की जिम्मेवारी होगी, लेकिन जैसे ही महागठबंधन की सरकार बनी सीएम नीतीश के द्वारा तेजस्वी को प्रोमोट किया जाने लगा,जिससे उनकी बेचैनी बढ़ने लगी.