मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): कहते हैं बिहार में सुशासन बाबू नीतीश कुमार की सरकार है. सुशासन बाबू की सरकार में नौकरी मांगने पर सीएम साहिब के सामने ही कूट दिया जाता है. सिर्फ कुटाई नहीं होती बल्कि आपको वहां से पिट कर भगा दिया भी जाता है.
राजद समर्थकों ने पीटा
बता दें कि ये पूरा मामला आज यानी शुक्रवार का है. दरअसल, कुढनी में हो रहे उपचुनाव में प्रचार करने गए नीतीश-तेजस्वी की सभा में नौकरी मांग रहे युवाओं की जमकर पिटाई कर दी गई. उनका कसूर सिर्फ इतना था कि वो नौकरी मांग रहे थे. दरअसल, शिक्षक पात्रता परीक्षा पास कर चुके युवक सीएम और डिप्टी सीएम की सभा में नौकरी के लिए नारे लगा रहे थे. इसी बीच राजद समर्थकों ने उन पर हमला बोल दिया. युवाओं को बुरी तरह से पीट कर भगाया गया. ये सब तब हुआ जब नीतीश कुमार का भाषण शुरू हुआ था.
सांतवे चरण के शिक्षक नियोजन की मांग कर रहे थे अभ्यर्थी
दरअसल, कुढनी उपचुनाव में आज नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव की संयुक्त सभा थी. कुढ़नी के केरमाडीह में ये सभा हो रही थी. इसी बीच BTET और CTET पास अभ्यर्थी सभा में पहुंच गए. वे सांतवे चरण के शिक्षक नियोजन की मांग कर रहे थे. युवाओं ने नारेबाजी की लेकिन मंच पर बैठे नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने उनको नोटिस नहीं किया. शिक्षक नियोजन की मांग कर रहे युवाओं पर नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव ने नोटिस नहीं किया तब उन्होंने नीतीश कुमार शर्म करो और नीतीश कुमार डूब मरो के नारे लगाने शुरू किए. इसी बीच सभा में मौजूद राजद के समर्थकों ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर हमला बोल दिया. राजद के समर्थकों ने युवाओं की जमकर पिटाई की और उन्हें पीटते हुए सभा से खदेड़ दिया.
फोटो में साफ दिख रहें राजत कार्यकर्ता
कुढ़नी के जिस स्थान पर आज नीतीश और तेजस्वी की सभा रखी गयी थी वह राजद के आधार वोट वालों का गढ़ माना जाता है. इसलिए उस सभा में 90 प्रतिशत से ज्यादा राजद समर्थक ही दिख रहे थे. राजद समर्थकों ने ही युवाओं की जमकर पिटाई की. युवाओं को पीटने वाले की जो तस्वीरें आयी हैं उनमें दिख रहा है कि वे गले में हरा गमछा डाले हैं, जैसा राजद कार्यकर्ता डाले रखते हैं.