पटना (PATNA): बिहार विधानसभा चुनाव में अभी 8 माह का समय है. चुनाव से पहले पटना में पोस्टर के जरिए राजनीतिक दल एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए नहीं थक रहे हैं. दूसरी तरफ सरकार बनने पर योजना लागू करने का वादा भी करते नहीं थक रहे हैं. इसी क्रम में पटना के विभिन्न चौक चौराहों पर राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से पोस्टर लगाई गई है. पोस्टर प्रदेश महासचिव भाई अरुण कुमार के तरफ से लगाई गई है जिसमें विभिन्न नेताओं की तस्वीर है. तस्वीर में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के साथ पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव एवं राबड़ी देवी को भी रखा गया है.
पोस्टर लगाकर किए गए हैं बड़े-बड़े वादे
पोस्टर के जरिए राजद नेताओं ने एनडीए सरकार पर जोरदार हमला बोला है. पोस्टर के जरिए राजद की तरफ से यह बताने की कोशिश की गई है कि मौजूदा सरकार में भाजपा और जदयू वेंटिलेटर पर है. उनकी सरकार में कई भ्रष्टाचार हुए हैं अपराध की घटना बड़ी है, तो वही इस पोस्ट के जरिए यह भी बताने की कोशिश राष्ट्रीय जनता दल की तरफ से की गई है कि जब बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे तो वो कई सारी योजनाओं की भरमार लगाने वाले हैं. जिसमें माई बहिन मान योजना के साथ प्रदेश भर में लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया है. सामाजिक पेंशन के तौर पर 1500रुपए देने का वादा किया गया है. साथ ही अभी कहा गया है कि जब सरकार बनेगी तो बेरोजगार युवाओं को हमारी सरकार रोजगार भी देगी.
जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कसा तंज
वही राष्ट्रीय जनता दल के तरफ से लगाए गए इस पोस्टर पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने तंज कसा गया है. जदयू प्रवक्ता ने तंज कसते हुए कहा कि राजद कार्यकर्ता जिस लालू यादव को भारत रत्न देने की मांग कर रहे हैं उनके शासन काल में 118 नरसंहार, 67249 हत्या, 12,827 बलात्कार की घटना, 5243 फिरौती के लिए अपहरण की घटना हुई है. और तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने बताया कि एक नंबर अन्य मार्ग से ये सब डील होता था. जदयू प्रवक्ता ने कहा कि बिहार की जनता अब NDA के पक्ष में है और नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार चल रही है और आगे भी चलेगी. क्योंकि हम बिहार में बदलाव की पटकथा लिख रहे हैं. हम एक्सीलेटर पर हैं उन्होंने कहा कि हमने तो विपक्ष को वेंटिलेटर पर डाल दिया है. इनको 4 सीट पर लॉक कर दिया है इसलिए ये उम्मीदवार खोजो यात्रा पर घूम रहे हैं.