TNP DESK: प्रयागराज कुम्भ में शाही स्नान के दौरान मची भगदड़ के कारण लोगों की हुई मौत मामले में राजद ने केंद्र सरकार और राज सरकार की व्यवस्था पर सवाल खड़ा किया है. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए सवाल उठाया है. शक्ति सिंह यादव ने कहा कि भगदड़ में लोगों की मौत पर पार्टी दुख व्यक्त करती है, साथ ही राज्य सरकार पर हमला करते हुए शक्ति सिंह यादव ने कहा कि सनातन धर्म को लेकर जो लोग बड़ी-बड़ी बात किया करते थे सनातन धर्म के लोगों को गंगा स्नान के लिए सही तरीके से व्यवस्था नहीं दे पाए. उन्होंने कहा है कि भगदड़ में जितने भी लोगों की मौत हुई है उनके परिजनों को राज्य सरकार और केंद्र सरकार 50-50 लाख रुपए मुआवजा दे.
कुंभ में मची भगदड़ से मौत पर राजद ने राज्य के साथ केंद्र सरकार की व्यवस्था पर भी उठाए सवाल, मृतक परिजनों को 50- 50 लाख मुआवजा देने की मांग की

Published at:29 Jan 2025 01:52 PM (IST)