पटना (PATNA) : बिहार में राजद नेता उदय नारायण चौधरी के नीतीश सरकार पर बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. ऐसे में अब जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार और बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने उदय नारायण चौधरी के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल के वर्तमान में वो नेता हैं. पहले उनकी राजनीति में आत्मा जनता दल यू में था. वो विधानसभा अध्यक्ष भी रहे थे. आगे नीरज कुमार ने कहा कि उदय नारायण चौधरी अपने दल के नेतृत्व को ही चुनौती दे रहे हैं. महागठबंधन बना जिसमें राष्ट्रीय जनता दल महत्वपूर्ण भूमिका में है और उनके नेता ने जो फैसला लिया एक लंगड़ी सरकार का वही बोल रहे हैं. नीरज कुमार ने कहा कि इसका मतलब है आप अपनी पार्टी राजद के नेतृत्व पर लालू यादव और तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. कहा मुबारक हो आपके समझ का उदय नारायण चौधरी जी. नीरज कुमार ने कहा उन्होंने अपने दल के नेता को ही कटघरे में खड़ा कर दिया है.
महागठबंधन पर भारतीय जनता पार्टी का जबरदस्त हमला
वहीं उदय नारायण चौधरी के बयान पर महागठबंधन पर भारतीय जनता पार्टी ने जबरदस्त हमला किया है. बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार को हैसियत दिखाई है. कहा उदय नारायण चौधरी भी आरजेडी के नेताओं ने बयानबाजों के लाइन में खड़े हो गए हैं. आपकी हैसियत यही है नीतीश कुमार जी. अपने पांव पर खड़ा रहने का भी हैसियत आपके पास नहीं है. इसलिए एक बड़े राजद के नेता ने आप पर ऐसी बयान दीया है.