पटना-: 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले महागठबंधन के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए. इसे लेकर बिहार की राजनीति गर्म हो गयी है. राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई वीरेंद्र ने अपने दल के विधायकों के टूटने पर नराजागी जताई और भारतीय जनता पार्टी की जमकर क्लास लगाई . उनका कहना था कि यह बीजेपी अच्छा नहीं कर रही है, उनको आगे पछताना पड़ेगा.
"गलत परंपरा की शुरुआत"
भाई वीरेंद्र का इस पर साफ कहना था कि जिस तरीके से बीजेपी यह कर रही है, आगे उनके भी विधायक इसी तरह टूटेंगे. यह बिल्कुल गलत परंपरा की शुरुआत हुई है और इस तरह की शुरुआत पहले बिहार में कभी नहीं हुई थी. हालांकि, विधायकों के टूटने पर और कार्रवाई पर उनका कहना था कि यह पार्टी का मामला है और हम पार्टी में कोई दबाव नहीं कर सकते, लेकिन उनका ये भी बोलना था कि, ये वही लोग भाग रहे हैं, जिनको लगता है कि हम चुनाव नहीं जीत पाएंगे.
महागठबंधन से टूटे तीन विधायक
आपको बता दें कि महागठबंधन के तीन विधायक बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इनमें कांग्रेस के दो और राजद का एक विधायक है. तीन विधायको का पाला बदलने से महागठबंधन को बड़ा झटका लगा है औऱ इसे लेकर लगातार राजद बीजेपी पर हमलावर है.