मुजफ्फरपुर(MUZAFFARPUR): - मुजफ्फरपुर में राजद अति पिछड़ा जागरूकता सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे राष्ट्रीय जनता दल के महासचिव अब्दुल बारी सिद्दीकी ने महिला आरक्षण पर विवादित बयान दिया. संबोधन के दौरान मंच से ही राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कहा कि महिला आरक्षण के नाम पर अब बॉब कट और लिपस्टिक वाली महिलाएं आगे आ जाएंगी. अब्दुल बारी सिद्दीकी के द्वारा महिलाओं पर दिए गए इस विवादित बयान के बाद एक बार फिर बिहार का राजनीतिक पारा हाई हो गया है. विपक्ष अब इस मुद्दे को लेकर लगातार हमलावर हो रहा है.
लोक सभा चुनाव तक टीवी और सोशल मीडिया से दूर रहने की अपील
वहीं अब्दुल बारी सिद्दीकी ने कार्यकर्ताओं को टीवी और सोशल मीडिया से दूर रहने की बात भी कही.उन्होंने कहा कि टीवी और सोशल मीडिया से दूरी बनाइए और कसम खाइए कि लोक सभा चुनाव तक इसे कम से कम देखेंगे. अब्दुल बारी सिद्दीकी के इस बयान के बाद बिहार की राजनीतिक सियासत तेज हो गई है. बीजेपी आरजेडी पर हमलावर हो गई है. बीजेपी के कई नेताओं ने विरोध करना शुरू कर दिया है. बीजेपी नेताओं का कहना है कि इस तरह का बयान महिलाओं के लिए अपमान है. इसका जवाब आने वाले चुनाव में महिलाएं ही देंगी.
बता दें कि जब से महिला आरक्षण विधेयक लोकसभा और राज्यसभा से पारित हुआ है विपक्ष लगातार सरकार पर हमलावर है. जहां एक तरफ कुछ लोग इस बिल के समर्थन में हैं. 33% आरक्षण संबंधी विधेयक पारित होने से महिलाओं में खुशी देखी जा रही है.खास तौर पर राजनीतिक सोच रखने वाली या फिर भविष्य में चुनावी राजनीति में अपनी किस्मत आजमाने वाली महिलाओं के चेहरे खिले हुए हैं.वहीं दूसरी तरफ कुछ राजनीतिक पार्टियां इस पर राजनीति करने में लगी है.