पटना(PATNA): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद को भले ही आगामी लोकसभा चुनाव के लिए प्रधानमंत्री पद का प्रत्याशी नहीं बता रहे हो. लेकिन उनकी पार्टी जेडीयू के नेता और मंत्रियों द्वारा इनको लगातार एक सुर में 2024 में मोदी के खिलाफ सीधा उम्मीदवार बताया जा रहा है. हालांकि, कांग्रेस यह कह रही है कि लोकसभा में राहुल गांधी ही उम्मीदवार होंगे. इसी कड़ी में अब महागठबंधन में शामिल राजद के तरफ से भी नीतीश कुमार को पीएम कैंडिडेट बताकर एक पोस्टर जारी किया है. जिसमें राम-रावण, कृष्ण-कंश और अब नीतीश-मोदी की लड़ाई बताई गई है.
राजद ने लगाया पोस्टर
दरअसल, राजधानी पटना के राजद प्रदेश ऑफिस के बाहर मकर सक्रांति और अन्य पर्वों का बधाई संदेश दिया गया है. इसके साथ ही इस पोस्टर के जरिए भाजपा और नरेंद्र मोदी पर जोरदार हमला बोला गया है. इसमें लिखा गया है कि “पटना, रांची, दिल्ली, मुंबई, कोलकत्ता, हैदराबाद! देश के बाकी हिस्सों में भी डालेंगे सुशासन की खाद.” इसमें साफ़ तौर पर कहा गया है कि “2024 में दिल्ली(हस्तिनापुर) की चढ़ाई होगी.”
इस पोस्टर में कहा गया है कि “रामायण में भगवान राम ने रावण को मारा, महाभारत में श्री कृष्ण ने कंस को मारा, अब 2024 में नीतीश कुमार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राजनीतिक मौत मारने वाले हैं”. यानी 2024 में नीतीश कुमार मोदी को चुनाव हराकर उनको गद्द्दी से उतारने का काम करेंगे. यह पोस्टर राजद के महिला मंच की तरफ से लगाया गया है.
“नरेन्द्र मोदी के मुकाबले नीतीश कुमार”
इसके साथ ही इस पोस्टर में लिखा गया है कि “संदेश और आग्रह यह है कि जब किसी खास अक्षर या राशि से शुरू होने वाले नाम वाला व्यक्ति अत्यधिक शक्तिशाली हो जाता है और दंभी अहंकारी, तानाशाह होकर अपने शक्तियों का दुरूपयोग करने लगता है. जिससे जन मानस में हाहाकार और त्राहिमाम मच जाता है. तब उस को उसी अक्षर या राशि से शुरू होने वाले नाम वाले व्यक्ति से हराया या पराजित किया जा सकता है, इसलिए 2014 में नरेन्द्र मोदी के मुकाबले नीतीश कुमार, अक्षर विजयी भवः” यह पोस्टर महिला राजद, बिहार, अमनौर विधानसभा सारण की प्रदेश महासचिव पूनम राय की तरफ से लगाया गया है.