रांची(RANCHI): झारखंड में राजस्व वसूली और वृद्धि पर सरकार जोर दे रही है. राजस्व को लेकर झारखण्ड मंत्रालय में वित्त मंत्री राधा कृष्ण किशोर सभी अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर रहे है.इस बैठक में धनबाद से मंत्री और वाणिज्य कर सचिव अमिताभ कौशल के साथ कई अधिकारी मौजूद है. इस बीच धनबाद से मंत्री और अधिकारी नाराज दिखे. कम टैक्स वसूली पर मंत्री अधिकारियों को दो टूक कहा है. साफ़ तौर पर खुद कहा कि धनबाद में किस तरह का खेल चल रहा है. किसी से छुपा नहीं है. कोयला ओवर लोडिंग निकल रहा है उसपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है. किसी भी कीमत पर यह बर्दास्त नहीं किया जायेगा. कितना भी प्रभाव वाले व्यक्ति की ट्रक हो उसे पकड़ कर कार्रवाई कीजिये.
मंत्री ने कहा कि 12 टन के जगह 22 टन कोयला निकाला जा रहा है. असिस्टेंड कमिश्नर से सवाल पूछा की आखिर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है. इसपर अधिकारी चुप्पी साध कर खड़े रह गए. इसके अलावा मंत्री ने यह भी कहा कि कोयला के साथ स्टोन की ढ़ुलाई की जा रही है. एक चलान पर 5 ट्रिप गाड़ी चल रही है. आखिर इतना नुकसान किसके सह पर सहा जा रहा है. मंत्री ने कहा कि वह खुद बीच में धनबाद पहुंचेंगे इसके बाद अगर अनियमितता पकड़ी जाएगी तो अधिकारी पर कार्रवाई होगी.
रिपोर्ट: समीर हुसैन