टीएनपी डेस्क(TNP DESK): बैंकिंग कार्मिक चयन संस्थान यानी कि आईबीपीएस(IBPS) जल्द ही IBPS SO प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट जारी करेगा. स्पेशलिस्ट ऑफिसर प्रारंभिक परीक्षा 2022 के लिए उपस्थित होने वाले उम्मीदवार ibps.in पर अपना रिजल्ट देख सकेंगे.
IBPS SO की लिखित परीक्षा 2022 का आयोजन 24 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था. लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए उपस्थित होना होगा. नोटिफिकेशन के मुताबिक मुख्य परीक्षा इसी महीने आयोजित की जानी है. हालांकि सटीक तारीखों की घोषणा IBPS SO प्रेलिम्स परीक्षा के परिणाम घोषित होने के बाद ही की जा सकती है.
लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर तैयार होगा मेरिट लिस्ट
IBPS SO की फाइनल मेरिट लिस्ट लिखित परीक्षा और इंटरव्यू में प्राप्त कुल अंकों के आधार पर तैयार की जाती है. पिछले ट्रेंड्स के मुताबिक ऑनलाइन टेस्ट और इंटरव्यू का वेटेज 80:20 होगा. पब्लिक सेक्टर के बैंक में SO के रूप में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को दोनों परीक्षाओं को पास करना होगा.
यह भर्ती अभियान विधि अधिकारी, आईटी अधिकारी, कृषि क्षेत्र अधिकारी, मानव संसाधन / कार्मिक अधिकारी, विपणन अधिकारी और राजभाषा अधिकारी जैसे विभिन्न रिक्त पदों को भरेगा.
IBPS SO प्रीलिम्स रिजल्ट 2022: यहां बताया गया है कि कैसे चेक करें
चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट- ibps.in पर जाएं.
चरण 2: होमपेज पर आईबीपीएस SO रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें.
चरण 3: अब स्क्रीन पर result प्रदर्शित होगा.
स्टेप 4: रिजल्ट चेक करें और पेज डाउनलोड करें.