रांची(RANCHI): झारखंड में नियुक्ति प्रक्रिया हमेशा विवादों में रहता है. यहां बड़ी मुश्किल से नियुक्ति निकलती है. लोगों को उम्मीद जगती है कि अब उन्हें नौकरी मिलेगी लेकिन फिर सरकार उनके उम्मीदों पर पानी फेर देती है. इसी कड़ी में झारखंड सरकार के विभन्न विभागों में निम्न वर्गीय लिपिक और स्टेनोग्राफ के पदों पर भर्ती निकाली गई थी. ये भर्ती कुल 864 पदों के लिए निकाली गई थी. आवेदन प्रक्रिया 1 नवंबर से शुरू होनी थी और आवेदन की आखिरी तारीख 1 दिसंबर तक थी. लेकिन इसी बीच झारखंड इंटरमीडिएट स्तर का आवेदन कुछ कारणों से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया. इस संबंध में JSSC यानि झारखंड कर्मचारी आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर सूचना दी है. JSSC ने कहा कि ऑनलाइन आवेदन के संबंध में आयोग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जल्द सूचना दी जाएगी. ऐसे में अब उम्मीदवार को एक बार फिर इंतजार करना होगा.
ऐसे में हम आपको बता दें कि इस परीक्षा की क्या आधारता रखी गई है. .तो आइए जानते हैं विस्तार से .......
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत ऑनलाइन आवेदन लिया जाएगा. वहीं मुख्य परीक्षा एक चरण में आयोजित की जाएगी. आयोग इसके लिए OMR आधारित परीक्षा लेगी. सभी प्रश्न multipal choice एण्ड objective टाइप होंगे. एक प्रश्न के लिए 3 अंक दिए जाएंगे. वहीं प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक अंक काटे जाएंगें. यानि कि परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी है. साथ ही भाषा विषयों को छोड़कर अन्य विषयों के प्रश्न हिन्दी और अंग्रेजी भाषा में होंगे. परीक्षा तीन सिफ्ट में ले जाएगी. प्रत्येक पत्र के लिए परीक्षा की अवधि दो घंटे की होगी.
यह भी पढ़ें