TNP DESK: सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन यानि (CBI) में असिस्टेंट प्रोग्रामर के पदों पर भर्ती निकली है. इसके लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2024 है. योग्य उम्मीदवार यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 7 पदों को भरा जाएगा.
जरूरी योग्यता
CBI में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कंप्यूटर एप्लिकेशन या कंप्यूटर साइंस या मास्टर ऑफ टेक्नोलॉजी या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग या कंप्यूटर इंजीनियरिंग या कंप्यूटर साइंस या कंप्यूटर टेक्नोलॉजी में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी में मास्टर डिग्री होनी चाहिए.
या किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लिकेशन या कंप्यूटर साइंस या इलेक्ट्रॉनिक्स या इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग में ग्रेजुएशन की डिग्री होना चाहिए
आयु सीमा
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु सीमा 30 साल होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवार को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी गई है
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए यूपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट upsc.gov.in पर जाएं
अब अप्लाई ऑनलाइन पर क्लिक करें
नए पेज पर Apply Now पर क्लिक करें
इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन करें
अब फॉर्म भर कर मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें
फिर फॉर्म सब्मिट करें