TNP DESK : हिमाचल प्रदेश पुलिस कांस्टेबल के पदों पर बंपर निकाली गई है. ये भर्ती एक हजार से ज्यादा पदों पर निकली हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अक्टूबर 2024 है.
पदों की संख्या
पुरूष कॉन्स्टेबल : 708 पद
महिला कॉन्स्टेबल : 380 पद
कुल पदों की संख्या : 1088
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
हिमाचल पुलिस कांस्टेब में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है.
आयु सीमा (Age Limit)
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु18 वर्ष और अधिकतम 26 वर्ष होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक दक्षता परीक्षा, मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष उम्मीदवार, भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी, हिमाचल प्रदेश के होमगार्ड, अन्य राज्य के उम्मीदवार को 600 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा जबकि हिमाचल प्रदेश के एससी, एसटी, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस पुरुष उम्मीदवार को मात्र 150 रुपए आवेदन शुल्क लगेगा.
ऐसे करें आवेदन :
सबसे पहले HPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाएं.
होम पेज पर कॉन्स्टेबल भर्ती आवेदन के लिंक पर क्लिक करें
डिटेल्स दर्ज करके पहले रजिस्ट्रेशन करें
मांगे गए डाॅक्यूमेंट्स को अपलोड करें
आवेदन शुल्क का भुगतान कर फॉर्म सब्मिट कर दें