टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जो युवा सेना में नौकरी करने की इच्छा रखते हैं उनके लिए अच्छी खबर है. इंडियन नेवी में भर्ती प्रक्रिया के लिए नोटिफिकेशन निकाला है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. बता दें कि भारतीय नौसेना अग्निपथ सेना भर्ती योजना के तहत 1300 से अधिक अग्निवीरों की भर्ती के लिए वैकेंसी निकाली है.
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अग्निवीर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर agniveernavy.cdac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. नेवी में अग्निवीर की भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसस शुरू हो चुका है. वहीं अग्निवीर भर्ती के लिए लास्ट डेट 15 जून 2023 रखी गई है.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आपको रजिस्ट्रेशन फीस के रूप में 500 रुपये देने होंगे.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
नेवी में अग्निवीरों की भर्ती के लिए एजुकेशनल क्वालिफिकेशन और एलिजिबिलिटी तय की गई है. कैंडिडेट्स को मैथ्स और फिजिक्स के साथ इंटरमीडिएट पास होना जरूरी है. इनमें से एक सब्जेक्ट : बायोलॉजी, केमेस्ट्री और कंप्यूटर साइंस के साथ स्कूल एजुकेशन बोर्ड से एफिलेटेड और किसी मान्यता प्राप्त इंस्टीट्यूशंस से होना चाहिए.
आयु सीमा(Age Limit)
वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आयु सीमा भी तय की गई है. उम्मीदवार का डेट ऑफ बर्थ 1 नवंबर 2002 से 30 अप्रैल 2006 के बीच की होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया(Selection Process)
चयन दो फेज में कंप्यूटर बेस्ड ऑनलाइन एग्जाम के जरिए होगा. इसमें 100 क्वेश्चन पूछे जाएंगे. सभी प्रश्न एक नंबर के होंगे. वहीं कंप्यूटर आधारित परीक्षा में, 100 से अधिक प्रश्न होंगे जिनमें प्रत्येक एक अंक का होगा. अधिक जानकारी के लिए आप भारतीय नौसेना अग्निवीर भर्ती पोर्टल पर जा सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
- कैंडिडेट ऑफिशयल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाएं
- होम पेज पर जाकर career and selection के ऑप्शन पर क्लिक करें
- इसके बाद SSR लिंक पर क्लिक करें
- इसके बाद इंडियन नेवी SSR पर रजिस्ट्रेशन शुरू करें
- सारी डीटेस फॉर्म में भरें औऱ रजिस्ट्रेशन फीस जाम करें
- फॉर्म सबमिट कर उसका प्रिंट अपने पास रख लें