टीएनपी डेस्क(TNP DESK):सोशल मीडिया पर रोजाना जानवरों के दिलचस्प वीडियो देखने को मिलते है जिसको देखकर आप गुदगुदाने को मजबूर हो जाते है, तो वहीं कभी आप हैरान हो जाते है.एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमे दो चूहों की घमासान लड़ाई के बीच बिल्लियों ने कुछ ऐसा कारनामा कर दिखाया ह जिसको देखकर लोगों की भी हंसी निकल गई. अब बिल्ली-चूहों का ये मजेदार वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है.
यह वीडियो काफी दिलचस्प है
दरअसल बिल्ली-चूहों का रिश्ता काफी शरारत भरा होता है जहां बिली चूहों को देखते ही उनके पीछे दौड़ जाती है तो वहीं चूहे भी अपनी दुम दबाकर वहां से भाग जाते है लेकिन वायरल वीडियो में ऐसा कुछ भी दिखाई नहीं दे रहा.वायरल वीडियो जैसे ही आप देखना शुरू करेंगे उसमें देखेंगे कि दो चूहे घमासान लड़ाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन कैमरा जैसा ही नीचे की ओर जाता है बिलियों के अजीबोगरीब हरकत देख लोग भी हैरान हो जाते है इस वीडियो ने लोगों का दिल जीत लिया है.
घमासान युद्ध कर रहे हैं दो चूहे
वायरल वीडियो में आप देखेंगे कि एक खुला मैदान है और चारों ओर शांति है जहां कई बिलियां बैठी हुई है. सभी बिलियां गोल बंद होकर बैठी हुई ऐसा लग रहा है मानो किसी चीज का इंतजार कर रही हो लेकिन जरा ठहरे, जैसा ही कैमरा है नीचे की ओर बढ़ता है लोग चौंक जाते है कि बिलियां दो चुहों के बिच हो रही घमासान झगड़ा को बैठकर देख रही है.ठीक वैसे ही जैसे मोहल्ले में झगड़ा होने पर लोग तमासबिन होकर देखते है.
चुहों का झगड़ा देखन बैठ गई बिलियां
दरअसल जमीन पर दो चूहे आपस में लड़ रहे है.ये कोई साधरण झगड़ा नहीं थी बल्की दोनों एकदम दंगल में उतर चुके है और एक दूसरे के जान के दुश्मन बने हुए है. दोनों अपने पिछले पैरों पर खड़े होकर घमासान युद्ध कर रहे है. दोनों एक दूसरे को पटखनी देने में लगे है लेकिन कोई भी हार नहीं मान रहा है.इनकी घमासान इतने दिलचस्प है की बिल्लियां भी शिकार छोड़ कर इनका झगड़ा देख रही है.
बिलियों की हरकत ने लोगों को किया हैरान
वैसे तुम दो चुहों का झगड़ा कोई आम बात नहीं है लेकिन वीडियो में सबसे हैरान करने वाली हरकत बिलियों ने की है जिन्हों शिकार छोड़ कर कुछ अजीब ही व्यवहार किया.और बैठ गई दो चुहों की घमासान झगड़ा देखने. हलंकी बिल्ली चुहे की दुश्मनी आप सभी को पता है यह जगजाहिर है, लेकिन वीडियो में जिस तरह से बिलियों ने अपने व्यवहार के उलट हरकत की है वह काफी ज्यादा हैरान कर रही है.
धमाल मचा रहा है बिल्ली चूहे का वीडियो
आपको बता दे कि वायरल वीडियो महज़ कुछ सेकेंड का है लेकिन इस वीडियो को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया है, इसको लाइक शेयर और कमेंट भी किया है लोग भर भरकर इस वीडियो पर कमेंट कर रहे है.
