रांची (RANCHI) : कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के एनकाउंटर के बाद पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने अमन साहू गिरोह के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधियों में समीर कुमार बागची उर्फ कल्लू बंगाली, अजय सिंह और वसीम अंसारी शामिल हैं. गिरफ्तार अपराधियों के पास से एक पिस्टल, दो देसी कट्टा, चार कारतूस और बाइक भी बरामद हुए हैं. बता दें कि इन तीनों अपराधियों का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है.
डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा के निर्देश पर पुलिस की टीम ने तीनों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की इस लगातार कार्रवाई से अपराधियों में खलबली मच गई है. आपको बता दें कि रांची के बरियातू थाना क्षेत्र में कोयला व्यवसायी बिपिन मिश्रा पर हुए हमले के बाद से पुलिस अमन के करीबियों पर कड़ी नजर रख रही थी. गिरोह के सदस्यों की तलाश में पुलिस की अलग-अलग टीमें लगातार छापेमारी कर रही थी.
अमन साहू का अंत होते ही अब उसके गैंग पर भी शामत आने लगी है. पुलिस उसके पूरे अपराध के साम्राज्य को अंत करना चाह रही है. इसी के तहत पुलिस ने अमन साहू के तीन गुर्गों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, डीआईजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा के आदेश पर गठित एसआईटी की टीम ने तीनों बदमाशों को पकड़ा है. इन बदमाशों के पास से भारी मात्रा में हथियार और गोली भी मिली है. सबसे अहम जानकारी यह मिल रही है कि गिरफ्तार सभी बदमाशों का अपराधिक इतिहास रहा है.
दावा किया जा रहा है कि जिनकी गिरफ्तारी हुई है उनमें अजय सिंह (उम्र करीब 32 वर्ष), पता सोसो, पो. नवागढ़, थाना सिकिदरी, जिला रांची है. इसपर विभिन्न थानों में 14 से भी ज्यादा मामले दर्ज हैं. दूसरे अपराधी का नाम समीर कुमार बाग्ची उर्फ कुल्लू बंगाली है. यह कमड़े, थाना रातू, जिला रांची का निवासी है. इस पर भी तीन से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं. तीसरे अपराधी का नाम वसीम अंसारी, पता कनभीठा, थाना मांडर, जिला रांची का रहनेवाला है. पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार इसके खिलाफ विभिन्न थानों में कुल चार आपराधिक मामले दर्ज हैं. गिरफ्तार तीनों बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर अन्य मामलों की जानकारी जुटा रही है.