ऋषभ पंत की बहन की शादी में 'दमादम मस्त कलंदर' पर थिरकते नजर आए धोनी-रैना, देखें वायरल वीडियो

टीएनपी डेस्क (TNP DESK): क्रिकेट ग्राउन्ड हो यो फिर डांस फ्लोर हर जगह कैप्टन कूल माही का अलग ही जलवा देखने को मिलता है. धोनी अपने स्टाइल से लेकर अपने फन एक्टिविटिज को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं. ऐसे में सोशल मीडिया में एक बार फिर धोनी छाए हुए हैं. काले कुर्ते में ‘दमादम मस्त कलंदर’ में झूमते हुए धोनी का डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में धोनी सिर्फ अकेले नहीं हैं बल्कि उनके साथ सुरेश रैना और ऋषभ पंत भी डांस करते नजर आ रहे हैं. वहीं, तीनों क्रिकेटर के इस वीडियो को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं.
दरअसल, देहरादून के मसूरी में ऋषभ पंत की बहन साक्षी पंत की शादी हो रही है. चैंपियंस ट्रॉफी खत्म ही ऋषभ पंत अपनी बहन की शादी के लिए मसूरी पहुंचे हैं. वहीं, धोनी व सुरेश रैना भी अपने परिवार के संग मसूरी ऋषभ पंत की बहन की शादी में पहुंचे हुए हैं. मंगलवार को ऋषभ पंत की बहन साक्षी की संगीत सेरेमनी थी. सेरेमनी में धोनी और रैना काले रंग के कुर्ते में नजर आए. वहीं, ‘दमादम मस्त कलंदर’ गाने पर धोनी, रैना और पंत एक साथ अपने दोस्तों के साथ डांस करते नजर आए हैं. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
Rishabh Pant , MS Dhoni & Suresh Raina dancing together 🕺🕺😂😂 pic.twitter.com/b03FSVUvGv
— Riseup Pant (@riseup_pant17) March 11, 2025
वहीं, कोहली, रोहित व अन्य खिलाड़ी भी ऋषभ पंत की बहन की शादी में शामिल होने के लिए आज मसूरी पहुंच सकते हैं. हालांकि, अभी इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं है.
4+