टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देश में कोरोना ने एक बार फिर दस्तक दे दी है. इसको लेकर देश भर में एक बार फिर से चिंता बढ़ गई है. सरकार अब पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. अन्य राज्यों की तरह झारखंड में भी तैयारियां तेज कर दी गई हैं. इसी कड़ी में कोरोना के नए वेरिएंट को लेकर केंद्र सरकार के गाइडलाइन जारी किया गया है. जिसे लेकर सभी स्तर पर समीक्षा की जा रही है. मंगलवार को स्वास्थ्य परियोजना निदेशक ने सभी जिले के सिविल सर्जन को रांची मुख्यालय बुलाकर बैठक की थी.
सरकार कोरोना को लेकर अलर्ट
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय इसको लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी कर रहा है इस संबंध में बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री, मुख्य सचिव,स्वास्थ्य सचिव के साथ ऑनलाइन रखी गई. जिला झारखंड में विश्वास मंत्री बना गुप्ता ने कहा है कि सरकार कोरोना के ताजा मामले को लेकर अलर्ट है. इस संबंध में विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं.
1800 से ऊपर कोरोना के नए मामले
इस नए वेरिएंट का नाम Jn.1 है. इस नए वेरिएंट ने विदेश में पहले से ही उत्पात मचाया हुआ है. सिंगापुर थाईलैंड जैसे देशों में हजारों मरीज हैं अब भारत में भी इसकी संख्या बढ़ रही है. नवंबर के तीसरे सप्ताह में एक महिला की आर्टिफिशियल रिपोर्ट में कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई थी. 68 वर्ष यह महिला को पहले इनफ्लुएंजा के सिमटम थे लेकिन बाद में कोरोना पॉजिटिव पाई गई. ताजा जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में 280 नए केस मिले हैं.इस प्रकार पूरे देश में कोरोना के नए मामले 1800 से ऊपर हो गए हैं.