टीएनपी डेस्क(TNP DESK): आधुनिकता की युग में लोग अब अपने हमसफर की तलाश भी सोशल मीडिया, मैरेज साइट्स के जरिए ही करने लगे हैं. इसी कड़ी में रांची की एक युवती ने भी अपने दूल्हे की तलाश के लिए मैरेज साइट का रास्ता चुना. उसे हमसफर मिला भी, बातें भी हुई, फोन नंबर भी दोनों ने एक-दूसरे को दिए, महीनों कॉल पर, मैसेज में बात भी हुई लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि युवती के पैरों तले जमीन खिसक गया.
दरअसल, एक मैरेज साइट पर शादी के लिए 30 वर्षीय युवती ने प्रोफाइल बनाया. उसी साइट पर एक युवक ने डॉ. रोहित कुमार के नाम से प्रोफाइल बनाया था, जो मूल रूप से रांची का रहने वाला था और फिलहाल अमेरिका के डिफेंस इमरजेंसी में डॉक्टर था. रांची का होने के कारण युवती ने रोहित को मैरेज का प्रपोजल भेजा. दोनों की बातें शुरू हुई, पहले मिनटों में बातें होती थी, फिर घंटों तक दोनों की बातें होने लगी और इसी क्रम में युवती लड़के के प्यार में पड़ गई. जब युवक को लगा कि युवती उसके झांसे में आ गई है तब उसने लड़की को फोन किया और कहा कि वो अपना तबादला भारत करवाना चाहता है इसके लिए उसे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया में इमरजेंसी डॉक्टर के रूप में जॉइन करने का ऑफर भी मिला है. उसने युवती से कहा कि इसके लिए उसकी मदद चाहिए. दरअसल, डिफेंस विभाग छोड़ने के लिए उसे कुछ पैसे देने होंगे तभी उसे अमेरिका से भारत जाने दिया जाएगा.
युवती ने खाते में डाल दिए पैसे
रोहित के भारत आने की बात सुन युवती बहुत खुश हुई और उसने लड़के के खाते में सात लाख रुपए डाल दिए. उस दौरान वो लगातार युवती को भरोसा दिलाता रहा कि वो जल्द भारत आयेगा और उसके पैसे वापस लौटा देगा. वहीं, पैसे ट्रांसफर होने के चार-पांच दिनों तक दोनों की बात हुई. युवक ने युवती का धन्यवाद किया और फिर अचानक युवक का फोन बंद हो गया. युवक से युवती का संपर्क पूरी तरह से टूट गया. जिसके बाद युवती ने रांची के साइबर थाने में सात लाख ठगी की प्राथमिकी दर्ज कराई है.