टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-पबजी गेम खेलकर पाकिस्तान के करांची शहर में अवैध तरीके से दाखिल हुई सीमा हैदर को रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया ने टिकट देने की बात कही थी. अब उसी पार्टी के अध्यक्ष राम दास अठावले का बयान सामने आया. उन्होंने सीमा को अपनी पार्टी से टिकट देने के दावे को गलत बताया है. उन्होंने कहा कि सीमा को उनकी पार्टी से टिकट तो नहीं देंगे,लेकिन उन्हें हम पाकिस्तान का टिकट जरूर देंगे. अठावले ने अपनी पार्टी से टिकट देने के दावे को गलत ठहराया है. उनका कहना है कि हम उसे कही और का टिकट दे देंगे.
रिपब्लिकन पार्टी के उपाध्यक्ष ने किया था ऑफर
दरअसल अठावले की पार्टी के ही आरपीआई के नेता औऱ राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किशोर मासूम ने बयान दिया था . उन्होंने कहा था कि सीमा को जैसे जांच एजेंसी ने क्लीन चिट दी है, उसी तरह यदि उसे भारतीय नागरिकता मिल जाती है. तो फिर उन्हें अपनी पार्टी में शामिल करने के लिए तैयार हैं. उन्होंने ये भी जोर देकर कहा था कि वह अपने सिंबल पर सीमा हैदर को चुनाव लड़ाने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष व राष्ट्रीय प्रवक्ता भी बनाएंगे.
आपको बता दे चार बच्चों की मां सीमा हैदर पाकिस्तान के करांची शहर से गुपचुप औऱ अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत आयी थी. जब यह राज खुला तो काफी हंगामा बरपा. अभी तक वह मीडिया की सुर्खिया बनीं हुई है. उस पर तमाम तरह के आरोप औऱ तोहमते मढी जा रही है . फिलहाल सीमा हैदर औऱ सचिन के प्यार की कहानी काफी सुर्खिया बटोर रही है. सीमा हैदर भी भारत की नागरिकता की मांग की है. ताकि आगे की जिंदगी सचिन के साथ गुजार सके