पटना(PATNA): रामचरितमानस को लेकर बिहार की सियासत पूरी तरह गर्म है. एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी लगातार जारी है. इन सबके बीच राजद कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाकर शिक्षा मंत्री के बयान का समर्थन किया गया है. RJD कार्यालय के बाहर पोस्टर के माध्यम से रामचरितमानस के विभिन्न श्लोक का वर्णन किया गया है और शिक्षा मंत्री के बयान का समर्थन किया गया. बीजेपी पर दलित ,पिछड़े,अति पिछड़ा को अपमान करने का आरोप लगाया गया है. राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश कार्यालय के बाहर दलित अति पिछड़ा संघर्ष मोर्चा के द्वारा पोस्टर लगाया गया है. पोस्टर में लिखा गया है 50% हिंदुओं का अपमान कब तक सहेगा हिंदुस्तान? क्या भाजपा को 85% हिंदुओं दलित ,अति पिछड़ा का अपमान मंजूर है? बताएं भाजपा एंड...... इस पोस्टर के जरिए शिक्षा मंत्री के बयान का समर्थन किया गया है.
बता दें कि बुधवार को नीतीश कुमार ने शिक्षा मंत्री के बयान को गलत बताया था और साथ ही नसीहत भी दी थी कि इस विवाद पर बहस ना करें. नीतीश कुमार ने कहा था कि ये सारी बातें बहुत गलत है. ऐसा नहीं होना चाहिए. ऐसे विवादों पे बहस नहीं करनी चाहिए. इस पर हम कुछ कहने नहीं गए. बस इतना कहा कि ये बेहद गलत बात है. बाकी उनकी पार्टी जाने क्या करना है. लेकिन इसके बावजूद आरजेडी ने पोस्टर लगाकर नीतीश की बातों को अनदेखा किया है. ऐसे में अब पोस्टर लगाने के बाद बिहार के सियासत में भूचाल आ सकता है.