TNP DESK: 1 जून को संथाल परगाना प्रमंडल के गोड्डा, राजमहल और दुमका लोकसभा सीट पर मतदान होगा. तीनों सीट पर चुनाव की तैयारी मुकम्मल हो चुकी है. अब जनता की बारी है.
राजमहल सीट की बात करें तो वर्ष 2014 और 2019 के मोदी लहर में भी भाजपा इस सीट पर जीत का परचम लहराने का सपना देखती रही लेकिन झामुमो का यह दुर्ग अभेद्य बना रहा. विजय हांसदा दोनों बार यहां से सांसद चुने गए. वर्ष 2024 के चुनाव में भी झामुमो ने विजय हंसदा को प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतरा. विरासत में मिली राजनीति के सहारे जीत की हैट्रिक लगाने के लिए विजय हंसदा और और झमुमो ने राजमहल लोकसभा क्षेत्र में जमकर पसीना बहाया.
वहीं भाजपा ने पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ताला मरांडी को प्रत्याशी बनाकर चुनावी समर में उतार दिया. राजमहल लोकसभा सीट का चुनाव तब दिलचस्प मोड़ पर आ गया जब झामुमो के बागी विधायक लोबिन हेंब्रम निर्दलीय चुनाव मैदान में ताल ठोकने उतर गए.
सवाल उठता है कि वर्ष 2024 के चुनाव में झामुमो का यह दुर्ग सुरक्षित रहेगा या फिर नोट का पहाड़ और लोबिन के बागी तेवर के सहारे यहां कमल खिलेगा! सवाल इसलिए भी लाजमी है क्योंकि जिस प्रकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुमका की सभा में नोट के पहाड़ का जिक्र करते हुए इंडिया गठबंधन पर जमकर प्रहार किया, वहीं भाजपा के अन्य नेता भी इस बार के चुनाव में भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाया. चाहे कथित जमीन घोटाला में हेमंत सोरेन के जेल जाने का मामला हो या फिर पूर्व मंत्री आलमगीर आलम के पीएस के नौकर के घर से 35 करोड रुपैया बरामदगी का मामला हो, पूरे चुनाव के दौरान संथाल परगना प्रमंडल में भाजपा ने इस मुद्दे को जोर-शोर से जनता के समक्ष रखा. ज्ञात हो कि आलमगीर आलम पाकुड़ के विधायक हैं और पाकुड़ राजमहल लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. इसके अलावे भाजपा नेताओं ने बांग्लादेशी घुसपैठ का मुद्दा भी संथाल परगना में जोर-शोर से उछाला और यहां तक कहा कि धीरे-धीरे संथाल परगना प्रमंडल में संथाल समाज की आबादी घटती जा रही है और यह चिंता का विषय है। इसके लिए इंडिया गठबंधन के नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. वही जल जंगल और जमीन की रक्षा की बात कह कर लोबिन हेंब्रम ने भी क्षेत्र में कड़ी मेहनत की है. झामुमो विधायक के रूप में सड़क से सदन तक अपनी ही सरकार को आईना दिखाने वाले निर्दलीय प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम ने झामुमो, कांग्रेस और भाजपा पर निशाना साधा.
देखना दिलचस्प है कि राजमहल की जनता किसके गले में विजय श्री का हार पहनती है. लेकिन इतना जरूर है इस बार राजमहल सीट पर मुकाबले काफी दिलचस्प हो गया है
रिपोर्ट: पंचम झा