टीएनपी डेस्क(TNP DESK): जहां झारखंड में बारिश नहीं हो रही है,वहीं उत्तर भारत के कई इलाके में मूसलाधार बारिश लगातार हो रही है जिस कारण से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है. नदियों में उफान हैं. जान माल की क्षति हो रही है. हिमाचल प्रदेश में स्थिति और भी खराब है.
हिमाचल प्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही
अगर हम बात हिमाचल प्रदेश की करें तो इस स्थिति बहुत भयावह है. राज्य के कई जिलों में लगातार मूसलाधार बारिश से हालात बिगड़ रहे हैं. राज्य के सिरमौर जिले में पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड बारिश हुई है. वैसे जुलाई महीने में बारिश की मात्रा ने भी रिकॉर्ड बनाया है. सोलन शिमला मंडी कुल्लू लाहौल स्पीति किन्नौर बिलासपुर जिले में भारी बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है.
हिमाचल सरकार ने लोगों से क्या किया आग्रह
हिमाचल सरकार ने राज्य की जनता से आग्रह किया है कि वे अगले 24 घंटे तक जरूरत ना पड़े तो घर से बाहर नहीं निकलें. मौसम विभाग ने 11 और 12 जुलाई को भी कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है. अभी तक की बारिश से कई नदियां उफान पर हैं. निचले इलाकों में स्थिति और भी विकट है. कई स्थानों पर वाहन पानी के रफ्तार में बह गए. पूरे प्रदेश की बात करें तो 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई है. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इसे आपदा की संज्ञा दी है. मुख्यमंत्री ने लोगों से आग्रह किया है कि वे सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. प्रशासन के द्वारा लोगों को राहत देने का प्रयास जारी है. मौसम विभाग के सूत्रों के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ और मानसून पैटर्न के कारण भारी बारिश हो रही है.