टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : गर्मी की छुट्टियां चल रही है ऐसे में हर कोई घूमने का प्लान बना रहा है. अगर आप भी कहीं घूमने जाने की चाहत में है तो ये खबर आपके लिए काफी उपयोगी है. रेलवे की तरफ से एक टूर पैकेज निकाला गया है. जिसके बारे में जान कर शायद आप ही छुट्टियों का प्लान कर ले. यदि आप तिरुपति और मल्लिकाअर्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करना चाहते हैं तो आपके लिए यह बंमपर ऑफर है. आईआरसीटीसी आपके लिए किफायती टूर पैकेज लेकर आई है जिसके माध्यम से आप तिरुपति और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कर पाएंगे. आईआरसीटीसी ने इस पैकेज का नाम तिरुपति बालाजी विद मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग यात्रा रखा है यह पैकेज खासकर उन लोगों को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो लोग तीर्थ यात्रा करना पसंद करते है. आइए आपका बताएं कि कैसे ऑफिस पैकेज का उपयोग कर ज्योतिर्लिंग का दर्शन करें.
जानिए कैसे और कब होगा शुरू
इस पैकेज के बारे में आपको बता दें कि इसकी शुरुआत 17 जुलाई से होगी,जो छत्तीसगढ़ से शुरू की जाएगी. इस पैकेज की अवधि 6 दिन निर्धारित की गई है. साथ ही पैकेज टूरिस्ट ट्रेन भारत गौरव से से संपन्न होगी. यात्रा की शुरूआत अगले माह यानि 17 जुलाई को छत्तीसगढ़ से शुरू की जाएगी. यात्री बिलासपुर, भाटापारा, तिल्दा नेवरा, रायपुर, दुर्ग, राजनांदगांव, गोंदिया, तिरोरा, भंडारा रोड, नागपुर, सेवाग्राम, बल्हारशाह स्टेशनों से बोर्डिंग/डिबोर्डिंग कर सकेंगे. इसके अलावा पैकेज के दौरान आपको गाइड भी फ्री में ही उपलब्ध कराए जाएंगे. साथ ही सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी भी आईआरसीटीसी की होगी. इस पैकेज के तहत आपको इन 6 दिनों में दोनों ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे और साथ ही इस बीच आपकी जो भी जरूरतें है और सुविधाओं का खासतौर पर ध्यान रखा जाएगा.
जानिए कैसे होगी बुकिंग
ये यात्रा इकोनॅामी और स्लीपर क्लास में कराई जाएगी. इच्छुक यात्री irctctourism.com पर ऑनलाइन जाकर टिकट बुक कर सकते हैं. इसके अलावा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों पर फिजिकली जाकर बुकिंग हो सकती है.