TNP DESK : इंडियन रेलवे में नौकरी का सपना देखने वाले युवाओं के लिए बढ़िया मौका है. दरअसल रेलवे RPF यानी रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और आरपीएफ रेलवे प्रोटेक्शन स्पेशल फोर्स के सब इंस्पेक्टर और कांस्टेबल पदों के लिए भर्ती निकली है. आवेदन प्रक्रिया आज यानि सोमवार 15 अप्रैल 2024 से शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मई 2024 तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार रेलवे की ऑफ़िशियल वेबसाइट rpf.indianrailways.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं.
बता दे कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत 4660 पद भरे जाएंगे जिसमें 4208 पद कांस्टेबल के और 452 पद सब इंस्पेक्टर के हैं.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification)
आरपीएफ कांस्टेबल के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से दसवीं की कक्षा पास होना अनिवार्य होगा. वही सब इंस्पेक्टर पदों के लिए के लिए उम्मीदवार का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से ग्रेजुएट का होना जरूरी होगा.
आयु सीमा(Age Limit)
सब इंस्पेक्टर पद के लिए आयु सीमा 20 से 28 वर्ष होनी चाहिए. वही कांस्टेबल पद के लिए आयु सीमा 18 से 28 साल तक है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी गई है .
आवेदन शुल्क
आपको बता दे की इन पदों पर आवेदन करने के लिए GENERAL, OBC और EWS वर्ग के उम्मीदवारों को 500 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. वही ST, SC और महिला कैंडीडेट्स कैटेगरी के उम्मीदवारों को मात्र 250 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा. अधिक जानकारी के लिए आप ऑफिशल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं
सैलरी क्या होगी
सब इंस्पेक्टर के पदों पर सेलेक्ट होने पर 35400 रुपये वही कांस्टेबल के पदों पर 21700 रुपये सैलरी होगी. इसके अलावा रेलवे की सुविधा भी आपको मिलेगी
ऐसे करें अप्लाई
सबसे पहले रेलवे की ऑफिशल वेबसाइट पर जाएं
इसके बाद इसके बाद होम पेज पर जाकर आरपीएफ कांस्टेबल और SI रिक्रूटमेंट पर क्लिक करें
फिर अपना रजिस्ट्रेशन करें
इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरे
फिर मांगे गए इंपॉर्टेंट डॉक्यूमेंट अपलोड करें
अब आवेदन शुल्क का भुगतान कर सबमिट कर दें
इसके बाद अपने आवेदन की एक प्रिंट कॉपी लेकर अपने पास रख ले