टीएनपी डेस्क: रेलवे भर्ती का इंतजार कर रहे हैं युवाओं के लिए बड़ी खबर है. दरअसल रेलवे में बंपर भर्ती निकाली गई है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने असिस्टेंट लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर के पदों पर भर्ती निकली है. आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 जून तक है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट rrcser.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दे कि इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1202 पदों को भरा जाएगा.
रिक्त पदों का विवरण
असिस्टेंट लोको पायलट -827 पद
ट्रेन मैनेजर - 375 पद
आयु सीमा(Age Limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 42 वर्ष होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में ओबीसी वर्ग को 3 साल और एसटी, एससी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी गई है.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
बता दे कि रेलवे में इन दोनों पदों पर भर्ती के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है. असिस्टेंट लोको पायलट के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार का दसवीं की परीक्षा पास होना अनिवार्य है. साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है. वही ट्रेन मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का ग्रेजुएट पास होना जरूरी है. बता दे कि इस भर्ती के लिए जीडीसीई कोटा के तहत दक्षिण पूर्व रेलवे के नियमित रेलवे कर्मचारी की आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
इस भर्ती प्रक्रिया के तहत उम्मीदवारों का चयन सीबीटी परीक्षा, एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा.