हाजीपुर(HAJIPUR): देश की राजधानी दिल्ली से बिहार आने वाली ट्रेनों में भीड़ देखी जा रही है. यात्री ट्रेन में भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे की ओर से कई स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.जिससे यात्रियों को किसी तरह की परेशानी का सामना ना करना पड़े. पटना से नई दिल्ली और गया से आनंद विहार से स्पेशल ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है.
सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जायेगा जिनका विवरण निम्नानुसार है :-
1.गाड़ी सं. 02393/02394 पटना-नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में छः दिन) (संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस का क्लोन): गाड़ी सं. 02393 पटना-नई दिल्ली सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 14.06.24 से 30.06.24 तक (गुरूवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) पटना से 20.10 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 12.10 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
वापसी में, गाड़ी संख्या 02394 नई दिल्ली-पटना सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 15.06.24 से 01.07.24 तक (शुक्रवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) नई दिल्ली से 13.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.00 बजे पटना पहुंचेगी. अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं और गोविंदपुरी स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल में 1AC का 01 कोच, 2AC के 02 कोच, 3AC के 04 कोच, 3E के 03 कोच, शयनयान श्रेणी के 06 एवं साधारण श्रेणी के 03 कोच होंगे.
2.गाड़ी सं. 02397/02398 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल (सप्ताह में छः दिन) (महाबोधी एक्सप्रेस का क्लोन): गाड़ी सं. 02397 गया-आनंद विहार सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 14.06.24 से 30.06.24 तक (शनिवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) गया से 14.15 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 07.10 बजे आनंद विहार पहुंचेगी. वापसी में, गाड़ी संख्या 02398 आनंद विहार-गया सुपरफास्ट क्लोन एक्सप्रेस स्पेशल 15.06.24 से 01.07.24 तक (रविवार को छोड़कर सप्ताह में छः दिन) आनंद विहार से 08.20 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 00.30 बजे गया पहुंचेगी.
अप और डाउन दिशा में यह ट्रेन अनुग्रह नारायण रोड, डेहरी ऑन सोन, सासाराम, भभुआ रोड, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जं., प्रयागराज जं एवं गोविंदपुरी स्टेशनों पर रूकेगी. इस स्पेशल में 2AC के 01 कोच, 2A cum 3AC के 02 कोच, 3 AC के 02 कोच, शयनयान श्रेणी के 08 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे.
इसके साथ ही दिनांक 14.06.2024 को पटना से नई दिल्ली के लिए एक अनारक्षित स्पेशल ट्रेन 04001 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित वन-वे स्पेशल का परिचालन किया जायेगा. यह स्पेशल 14.06.2024 को पटना जं. से 21.30 बजे खुलकर आरा, बक्सर, डीडीयू, प्रयागराज, कानपुर स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.