Railway Recruitment 2024: रेलवे भर्ती बोर्ड ने आरआरबी टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए एक बार फिर से एप्लीकेशन विंडो ओपन किया है. बता दे कि इस भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन मार्च-अप्रैल में ही शुरू हुआ था लेकिन आरआरबी ने एक बार फिर से रेलवे की भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने का फैसला किया है. आवेदन प्रक्रिया कल यानी 2 अक्टूबर से शुरू होगी और आवेदन की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर तक है. तो जिस भी उम्मीदवार ने इससे पहले आवेदन नहीं किया था. एक बार फिर से उनके पास मौका है कि वह रेलवे की इस भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सके. इसके लिए उम्मीदवार को आरआरबी की ऑफिसियल वेबसाइट www.rrbapply.gov.in पर जाकर अप्लाई करना होगा.
आपको बता दे कि पहले 9144 पदों पर भर्ती निकाली गई थी लेकिन अब इसमें 5154 अतिरिक्त पदों की बढ़ोतरी की गई है यानी कि अब कुल 14298 पदों पर भर्ती की जाएगी.
शैक्षणिक योग्यता(Education Qualification)
बता दे कि टेक्नीशियन ग्रेड I के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का बीई, बीटेक या बीएससी इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए वही टेक्निशियन ग्रेड III के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का दसवीं पास होने के साथ-साथ आईटीआई डिग्री का भी होना अनिवार्य है.
आयु सीमा(Age Limit)
बता दे कि टेक्नीशियन ग्रेड 1 के लिए उम्मीदवार की आयु सीमा 18 से 36 साल होनी चाहिए. वही टेक्निशियन ग्रेड III के लिए आयु सीमा 18 से 33 साल रखी गई है. वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में नियम के अनुसार छूट दी जाएगी.
आवेदन शुल्क(Application Fee)
आरआरबी टेक्नीशियन भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 500 आवेदन शुल्क देने होंगे. जबकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 250 रुपए आवेदन शुल्क देने होंगे. वहीं सीबीटी टेस्ट में बैठने के बाद आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की पूरी फीस वापस की कर दी जाएगी. वहीं अन्य वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये वापस किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को सबसे पहले रेलवे की ऑफ़िशियल वेबसाइट पर जाना होगा
इसके बाद रजिस्ट्रेशन करना होगा
रजिस्ट्रेशन के बाद उम्मीदवार अपना एप्लीकेशन फॉर्म भरें और मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड करें
अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान कर फार्म का एक प्रिंटआउट अपने पास रखना