टीएनपी डेस्क(TNP DESK): भुवनेश्वर-ओडिशा के भुवनेश्वर स्थित जाजपुर कोरई रेलवे स्टेशन पर सोमवार दर्दनाक रेल दुर्घटना हो गई है. रेल दुर्घटना में तीन लोगों के मारे जाने की पुष्टि हो चुकी है. कई अन्य घायल है. जानकारी के अनुसार जाजपुर कोरई रेलवे स्टेशन पर मालगाड़ी के 8 डिब्बे प्लेटफार्म के ऊपर आ गयी. ट्रेन में कुल 54 डिब्बे थे. मालगाड़ी खड़गपुर से छत्रपुर जा रही थी.
12 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया
घटना के तुरंत बाद राहत बचाव कार्य में आरपीएफ पुलिस एवं दमकल वाहिनी की टीम मौके पर पहुंची. भुवनेश्वर से एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन मौके पर भेजी गई. बोगी के प्लेटफार्म पर आ जाने से स्टेशन मौजूद विश्राम घर टूट गया है. कुछ ट्रेनों को रद्द कर दिया गया. 12 ट्रेनों को डायवर्ट किया गया है, जबकि पांच को आंशिक रूप से रद्द किया गया है. रेल हादसे पर ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने आज सुबह हुई रेल दुर्घटना में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवदेना जतायी है और आश्रितों के लिए दो-दो लाख रुपये मुआवजे की घोषणा की है.
रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने जताया दुख
मुख्यमंत्री ने मंत्री प्रमिला मलिक को घटनास्थल पर जाने और स्थिति की जानकारी लेने को कहा. मुख्यमंत्री ने घायलों के लिए उचित इलाज की व्यवस्था करने और बचाव कार्य की समुचित व्यवस्था का आदेश दिया है. उधर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस दुर्घटना पर दुख जताया और मालगाड़ी के बेपटरी होने पर दो यात्रियों की मौत को दुखद बताया है. रेल मंत्री अश्विन वैष्णव ने हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये मुआवजे और घायलों के लिए 25-25 हजार रुपये मुआवजे की घोषणा की है. राहत और बचाव कार्य जारी है.