टीएनपी डेस्क(TNP DESK): एनआईए की बुधवार की सुबह एक साथ 100 से अधिक स्थानों को शुरू हुई है. इस छापेमारी में लगभग एनआईए के 800 जवान और अधिकारी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार और आतंकवाद से जुड़े मामलों में छापेमारी की जा रही है. इससे जुड़े विभिन्न लोगों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की जा रही है.
इन जगहों पर चल रही छापेमारी
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विदेशों से तस्करी के माध्यम से आने वाले ड्रग्स के पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, उत्तराखंड जैसे राज्यों में फैले गिरोह के सदस्यों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. बताया जा रहा है कि बहुत सारे ऐसे गैंगस्टस हैं जो ड्रग्स की तस्करी में भूमिका निभाते हैं. लॉरेंस बिश्नोई समेत कई ऐसे नामी गैंगस्टर हैं जो कुछ खास वर्ग जो संगीत की दुनिया से जुड़े हैं या कुश्ती खेल से जुड़े हैं, उन्हें अपनी चपेट में लेने का प्रयास करते हैं.
पाकिस्तान से होती है ड्रग्स की सप्लाई
हम आपको बता दें कि कुश्ती खेल के क्षेत्र से जुड़े खिलाड़ियों को ड्रग्स पदार्थ की सप्लाई करने की सूचना पहले से मिलती रही है. सप्लाई के चेन को जोड़ने और तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. पंजाब और हरियाणा में ऐसे कई छोटे-छोटे गिरोह हैं जो पाकिस्तान से आने वाले ड्रग्स को स्थानीय स्तर पर पहुंच जाते हैं.
छापेमारी के दौरान कई लोगों को लिया हिरासत में
हम आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से एक संगठित तरीके से भारत के विभिन्न राज्यों में ड्रग्स की सप्लाई की जाती है. एनआईए के द्वारा छापेमारी में उन ठिकानों पर भी कार्रवाई चल रही है जहां से आतंकी गतिविधियों को प्रश्रय मिलता रहा है. इस छापेमारी के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिए जाने की भी सूचना है.