टीएनपी डेस्क – विपक्षी एकता की बैठक के बाद संयुक्त सम्मेलन में आरजेडी के अध्यक्ष लालू यादव ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से कहा कि आप दाढ़ी मत बढाईए, शादी कीजीए. आप शादी करेंगे तो हम सब आपके बराती बन कर निकलेंगे. आपकी मां सोनिया गांधी कहती है कि राहुल मेरी बात नहीं सुनता है, आप लोग सब मिल कर राहुल गांधी की शादी करवाईए. लालू यादव के इस बात को सुन वहां मौजूद सभी नेता हंस पड़ें. लेकिन इसके साथ ही इस बयान के राजनीतिक अर्थ भी निकाले जाने लगें. क्योंकि यह बात और कोई नहीं भारतीय राजनीति के महान खिलाड़ी लालू यादव बोल रहे थें.
ध्यान रहे कि विपक्षी दलों की इस बैठक में भाग लेने पहुंचे राहुल गांधी का पटना एयरपोर्ट पर राजद कार्यकर्ताओं के द्वारा भव्य स्वागत किया गया था, हजारों की संख्या में राजद कार्यकर्ताओं ने माथे पर लालटेन लेकर उनका शानदार स्वागत किया था, एयरपोर्ट से लेकर पटना की सड़कों पर राहुल के स्वागत में केवल लालटेन ही लालटेन दिख रहा था. जिससे बाद भाजपा और समेत तमाम राजनेतिक दल यह सोचने को मजबूर हो गये थें कि राहुल गांधी कांग्रेस के सुल्तान हैं या राजद की जान, राजद कार्यकर्ता लालटेन सर पर रख एयरपोर्ट की दौड़े क्यों जा रहे हैं. लालू के इस बयान को उस स्वागत से भी जोड़ कर देखा जाने लगा है.
तमाम पार्टियां सोचने पर मजबूर
कुल मिलाकर कहें तो बिहार में राजद के कार्यकर्तओं द्वारा राहुल गांधी का इस प्रकार भव्य स्वागत और लालू यादव द्वारा मंच में उनके ताऱीफों के पूल बांधना. इस बात के संकेत दे रहे हैं कि बीमार लालू अभी भी देश और राज्य की राजनीति के प्रमुख शिल्पकार है, बहुत संभव है कि राहुल गांधी की प्रशंसा में तारीफों के पूल बांध और अपने कार्यकर्ताओं से भव्य स्वागत करवा कर लालू यादव नीतीश कुमार को यह राजनीतिक संकेत देना चाह रहे हों कि विपक्षी एकता की जिस राह पर आप भटक रहे हैं, उसका अंतिम फैसला हमारे हाथ में होगा.
.