टीएनपी डेस्क (Tnp desk):- राजनीति में बयानबाजियां बेहद संभल कर करनी पड़ती है, क्योंकि जुबान अगर फिसली तो किसी के लिए ये अवसर बन जाता है. एक बात ये भी है और इस पर कहावत भी है, बात जुबान से और तीर कमान से अगर निकल गई, तो फिर वापस नहीं आती . मौजूदा समय में राहुल गांधी की भारत जोड़ों न्याय यात्रा झारखंड से गुजर रही है. अपने भाषणों में केन्द्र की मोदी सरकार और आरएसएस पर लगातार हमले पर हमलें कर रहे हैं. भाजपा भी राहुल गांधी पर तंज कसने और प्रहार करन से बाज नहीं आ रही है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए लड़ाई परवान पर है और कोई भी मौका चुकना नहीं चाहता, बल्कि मौके पर ही चौका लगना चाहता है.
अपने बयानों से उलझ जाते हैं राहुल
राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा मणिपुर से मुंबई तक चलेगी. अभी ये यात्रा लगातार जारी है और सड़क मार्ग के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों से मिलकर अपनी बात पहुंचाने की कोशिश में हैं. अपने बयानों के चलते राहुल कभी-कभी फंस भी जाते हैं. इसका नतीजा ये होता है कि उनको जुबान से निकली अपनी बात पर ही काफी फजीहत झेलनी पड़ती है. वह एक मुद्दा बन जाते है, जो समय-समय पर उन पर सवाल खड़ा करते रहता है.
असम के मुख्यमंत्री ने कसा तंज
दरअसल, उनकी बहुचर्चित यात्रा असम में भी गई थी, तब धुबरी में एक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा था चाय गर्म करने के लिए स्टोव पर कोयला रखना पड़ता है. इसी बात को असम के मुख्यमंत्री हेमंत कुमार बिस्वा सरमा ने लपक लिया और इसका वीडियो शेयर कर दिया. इस पर तंज कसते हुए अपने एक्स एकाउंट पर लिखा कि 'स्टोव पर कोयला? आपके आलू से सोना बनाने वाली बात से हम उबर ही रहे थे कि आपने स्टोव में कोयला डालकर हमे असमंजस में डाल दिया. आप होश मे तो हो?'
राहुल गांधी की जुबान कभी-कभी फिसल जाती है. जिसका फायदा उनके विरोधी पार्टी के नेता उठाते हैं और उन पर तंज कसकर हमले बोलते हैं.