(Tnp sports):- विश्व कप में भारतीय टीम का फाइनल में पराजय झेलने के बाद काफी मायूसी देश भर में छाई थी. क्रिकेट फैंस ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली हार के बाद निराश थे. सबको यही लग रहा था कि कुछ बदलाव होगा. लेकिन, ऐसा कुछ भी देखने को नहीं मिला.
राहुल द्रविड़ बनें रहेंगे हेड कोच
टीम इंडिया के हेड कोच राहुल द्रविड़ बनें रहेंगे, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उन पर अटूट विश्वास दिखाया है . दरअसल, मिस्टर भरोसेमंद के नाम से पुकारे जाने वाले द्रविड़ का वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद उनका कॉन्ट्रेक्ट खत्म हो गया था. अब बीसीसीआई ने इसे बढ़ा दिया है. उनके कॉन्ट्रेक्ट को बढ़ा दिया है. सीनियर पुरुष टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ के साथ स्पोर्ट स्टाफ का भी अनुबंध बढ़ा दिया गया . हालांकि, कितनी अवधि के लिए ये बढ़ाया गया है. इसकी जानकारी भारतीय बोर्ड की तरफ से नहीं दी गई है.
बीसीसीआई की प्रेस रिलीज
बीसीसीआई की ओर से इसे लेकर एक प्रेस रिलीज़ भी जारी कई गई. जिसमे लिखा गया कि भारतीय बोर्ड ने हाल ही में खत्म हुए वनडे वर्ल्ड कप 2023 के बाद मिस्टर राहुल द्रविड़ के कॉन्ट्रेक्ट खत्म होने के बाद उनके साथ सार्थक बातचीत की है. सभी की सहमति से कॉन्ट्रेक्ट को आगे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. बोर्ड ने राहुल की तारीफ की और बताया कि भारतीय टीम को ढालने में राहुल द्रविड़ की भूमिका को पहचानता है और उनके असाधारण पेशेवर नजरीए की सराहना करता है. द्रविड़ के साथ ही बोर्ड ने वीवीएस लक्ष्मण के भी एनसीए के हेड कोच और टीम इंडिया के स्टैंड इन हेड कोच के रोल की तारीफ की.
राहुल ने बीसीसीआई को शुक्रिया अदा किया
भारतीय हेड कोच राहुल द्रविड़ ने बीसीसीआई को भरोसा जताने के लिए शुक्रिया अदा किया . इसके साथ ही उन्होंने अपने पिछले अनुभवों को साझा करते हुए बताया कि पिछला दो साल यादगार रहे. इस दौरान उतार-चढ़ाव आए और इस सफर में सपोर्ट और ग्रुप में दोस्ती शानदार रही.
अपने जमाने के मशहूर दाएं हाथ के बल्लेबाज राहुल द्रविड़ के कोच रहते भारतीय टीम ने इस साल हुए वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंचे. उनकी देखरेख में युवा खिलाड़ियों को काफी सीखने को मिला. टीम के प्लेयर्स भी उनकी निगेहबानी में बहुत कुछ सीखा. भारत ने विश्व कप के फाइनल की हार से पहले सभी मैच जीते थे. विश्व कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदारी भी थी. लेकिन, ट्रॉफी की जंग में रोहित की सेना हार गई. खेल में जीत हार तो एक हिस्सा है ही. लेकिन, मिस्टर भरोसेमंद के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ के कोच रहते टीम इंडिया ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. राहुल आगे भी कोच बने हुए है. लिहाजा प्लेयर्स को काफी कुछ सीखने को उनसे मिलेगा.