पटना (PATNA): पटना में जिंदगी और मौत के बीच पांच दिन तक लड़ाई-लड़ते हुए आखिरकार आज सुबह राहुल की मौत हो गई. बता दें कि राजधानी पटना में बीते शनिवार की रात अपराधियों ने UPSC कैंडिडेट को गोली मारी थी. जिसके बाद से ही राहुल कुमार ओझा की हालत पिछले 5 दिन से खराब चल रही थी. डॉक्टरों ने उसे राजेश्वरी हॉस्पिटल से पारस अस्पताल रेफर कर दिया था. लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान आज सुबह राहुल की मौत हो गई.
डॉक्टरों ने बताया कि राहुल को पेट में गोली लगी थी. जिसके बाद राजेश्वरी हॉस्पिटल में इलाजे के दौरान उसके पेट से गोली निकाल दी गई थी. लेकिन आंत में लीकेज के कारण पारस अस्पताल रेफर किया गया था. जिसके बाद पारस में लीकेज पार्ट को भरकर पानी डाल चेक किया गया था. लेकिन इंफेक्शन बढ़ जाने के कारण राहुल की मौत हो गई.
अस्पताल के बाहर धरने पर बैठे परिवार वाले
वहीं इस घटना के बाद राहुल के भाई ने बताया कि वो अफसर बनकर देश की सेवा करना चाहता था. लेकिन अपराधियों के कारण आज उसकी मौत हो गई. मौत की खबर सुनकर राहुल के परिवार वालों का रो रोकर बुरा हाल है. परिवार वाले पारस अस्पताल के बाहर धरने पर बैठ गए है. और एसएसपी को बुलाने की मांग कर रहे है. परिवार वालों का कहना है कि राहुल के कातिल को पुलिस जल्द से जल्द पकड़ कर यूपी की तर्ज पर उन्हें चुन-चुनकर एनकाउंटर करे.
यूपीएससी एग्जाम देने राजेंद्र नगर आया था राहुल
बता दें कि बक्सर के रहने वाले राहुल कुमार ओझा यूपीएससी का एग्जाम देने शनिवार की रात राजेंद्र नगर स्टेशन पहुंचा. जिसके बाद वह वहां से पैदल अपने दोस्त के घर जा रहा था. ताकि रविवार को वह यूपीएससी की परीक्षा में शामिल हो सके. लेकिन बीच रास्ते में ही अपराधियों ने उसका मोबाइल और बैग छीनने का प्रयास किया. जिसका विरोध करने पर अपराधियों ने राहुल के पेट में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए. गोली लगने के बाद भी राहुल खुद भागते हुए राजेश्वरी अस्पताल पहुंचा था. जिसके बाद राजेश्वरी अस्पताल में इलाज के दौरान स्थिति बिगडता देख अस्पताल वालों ने उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान आज सुबह 5 बजे मौत हो गई. घटना के बाद अस्पताल परिसर में कोहराम मच गया है.