रांची(RANCHI): देश में आतंक फैलाने वाले आतंकी संगठन अलकायदा के कट्टरपंथी झारखंड को भी निशाना बना रहे हैं. झारखंड के कई जिलों में अलकायदा इंडियन सबकॉन्टिनेंट के जिहादियों की सक्रियता बढ़ गई है. घातक हथियार के साथ झारखंड में आतंक फैलाने का इरादा कर रहे है. पाकिस्तान और अफगानिस्तान में बैठे आतंकी के आका दिशा निर्देश दे रहे है. अपने आका के कहने पर बड़ी वारदात की योजना बना रहे थे. जिससे झारखंड दहल उठता. लेकिन जिहादियों के मंसूबे को आतंकवाद निरोधक दस्ते ने फेल कर दिया. आधी रात को हजारीबाग, लोहरदगा और रांची में आतंकियों के ठिकानों पर पहुंच गई.
दरअसल झारखंड में आतंकी गतिविधि की जानकारी ATS को मिली जिसके बाद हजारीबाग के पेलवाल,लोहरदगा के कुडु थाना क्षेत्र के हेजला और रांची के चान्हों इलाके में छापेमारी शुरू हुई. इस छापेमारी में देश विरोधी गतिविधि की कई जानकारी ATS को हाथ लगी है. देर रात से शुरू हुई छापेमारी दोपहर तक जारी है. अब तक की छापेमारी में कई हथियार मिलने की सूचना है. साथ ही मोबाईल फोन और लैपटॉप भी जब्त किए गए है. सूत्रों की मानें तो सात लोगों को ATS ने हिरासत में लिया है. अभी पूछताछ में और भी कई लोग रडार पर आ सकते है.
कुडु से हिरासत में लिए गए आतंकी के पास से हथियार मिले है. बताया जा रहा है कि हाई टेक हथियार AK-47भी शामिल है. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है. पुलिस की ओर से कई देशी हथियार मिलने की बात कही जा रही है. साथ ही दो लोगों की गिरफ़्तारी की सूचना है. वहीं जिस घर में आतंकी अपना ठिकाना बना रखा था उसका मालिक इलताफ फरार हो गया है. अब पुलिस इलताफ को भी तलाशने में ATS की मदद कर रही है.
वहीं हजारीबाग के पेलवाल से भी आतंकी गतिविधि में शामिल कई लोगों को हिरासत में लेने की सूचना है. यहां भी देर रात से ही छापेमारी जारी है. ATS को खुफिया जानकारी मिली थी. जिसके बाद कार्रवाई की जा रही है. पेलवाल कई बार सुर्खियों में रहा है. कभी पाकिस्तान का झंडा तो कभी कुछ और गतिविधि सामने आई है. लेकिन इस बार तो सभी हद पार हो गई है. देश विरोधी बड़ी गतिविधि में शामिल होने खबर से पूरा झारखंड सकते में पड़ गया है.
इसके अलावा रांची के चान्हो में भी छापेमारी हुई है. यहां भी कई जानकारी टीम को मिली है. जिसके आधार पर कार्रवाई जारी है. देखें तो चान्हों से लोहरदगा की दूरी काफी कम है. अब सभी कड़ी को जोड़ कर इस पूरे जांच में बड़ा खुलासा होने की संभवाना है. साथ ही झारखंड में छुप कर बैठे देश विरोधी गतिविधि में शामिल लोगों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. अब जब रेड पूरी होगी और ATS की ओर से पूरे मामले की जानकारी दी जाएगी तो और भी चीजे सामने आएगी.