आरा(AARA):बिहार के आरा में 13 सितंबर के दिन प्रवर्तन निदेशालय की टीम की टीम ने दस्तक दी, जहां जेडीयू एमएलसी राधा चरण साह के कई ठिकानों पर ईडी की टीम ने धावा बोलते हुए छापेमारी की. वहीं आपको बता दें कि जेडीयू के एमएलसी राधा चरण सेठ पर बालू माफियाओं के साथ मिलकर अवैध बालू के कारोबार को बढ़ावा देने का आरोप है.
जेडीयू एमएलसी राधा चरण सेठ के ठिकानों पर ईडी की दबिश
वहीं इस आरोप को लेकर लिए ईडी ने एक सप्ताह पहले ही एमएलसी और उनके बड़े बेटे कन्हैया प्रसाद को समन भेजा था, वहीं आपको ये भी बता दें कि राधा चरण पर टैक्स चोरी का आरोप लग चुका है, और ईडी की टीम पहले भी इनके कई ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है.
15 दिन के अंदर हाजिर होने का नोटिस जारी
वहीं सूत्रों की माने, तो पटना स्थित ईडी ऑफिस की ओर से राधाचरण सेठ और उनके बड़े बेटे से पूछताछ के लिए नोटिस भी जारी किया है. जिसके अनुसार दोनों को 15 दिनों के अंदर ईडी कार्यालय में हाजिर होने के लिए कहा गया है.