पटना(RANCHI) - बिहार को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात मिलने जा रहा है. इसका रैक पटना पहुंच गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस का यह नया सफर पटना से रांची के लिए होगा. इस नई ट्रेन के रैक का सेकेंडरी मेंटेनेंस पटना के राजेंद्र नगर कोचिंग कॉन्प्लेक्स में होगा. तारीख घोषणा से पहले इसका ट्रायल रन कराया जाएगा.
बिहार की राजधानी पटना से झारखंड की राजधानी रांची के लिए यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन चलेगी. मात्र 6 घंटे में पटना से रांची का सफर तय होगा. इसमें आठ रैक हैं. रांची में इस नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का प्राइमरी मेंटेनेंस कार्य पूरा किया जाएगा. उसके बाद ही यह ट्रेन पटना रांची रूट पर दौड़ेगी. दोनों राज्यों के रेल यात्रियों को इस नई ट्रेन के परिचालन शुरू होने का इंतजार है.
हम बता दें कि पूर्व मध्य रेलवे के सीपीआरओ ने इसकी पुष्टि कर दी है. वैसे अभी इसके परिचालन शुरू होने की तारीख की घोषणा नहीं हुई है. प्रयास या चल रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से इसके शुभारंभ के लिए समय लिया जाए. ऑनलाइन हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस सेमी हाई स्पीड ट्रेन को रवाना करेंगे. इस महीने के अंत तक इसके चालू हो जाने की पूरी संभावना है. रेलवे मंत्रालय बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को भी इसके शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होने का निमंत्रण देगा.