टीएनपी डेस्क (TNP DESK): बॉलीवुड की अदाकारा कंगना रनौत अपने बेबाक बयान के लिए मशहूर हैं. वह किसी भी मुद्दे पर बोलने से न तो हिचकती है और न ही डरती है. द केरल स्टोरी फिल्म पर हो रहे विवाद पर भी कंगना ने हरिद्वार में चुप्पी तोड़ी. फिल्मी पर पाबंदी के सवाल पर उन्होंने साफ-साफ कहा जब किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिल जाती है, तो उसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए.
संविधान का अपमान करने के समान
हरिद्वार में एक मंदिर में आई क्वीन ने बताया कि एक फिल्म पर प्रतिबंध लगाना, जिसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की तरफ से पारित किया है । यह संविधान का अपमान करने के समान है. द केरल स्टोरी पर कुछ राज्यों द्वारा प्रतिबंध सही नहीं है. फिल्म को सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिली है, जो एक सरकारी संस्था है, तो इसका विरोध नहीं किया जाना चाहिए.
द केरल स्टोरी पर विवाद
जब से द केरल स्टोरी रिलीज हुई है, इसे लेकर तरह-तरह के विवाद औऱ आलोचना देखने-सुनने को मिल रही है. इसके टेलर में दावा किया गया था कि 32000 महिलाएं लापता हो गयी थी औऱ आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गयी थी इस दावे ने राजनीतिक बहस छेड़ दी और कई लोगों ने दावे की सच्चाई पर सवाल उठाया था. इस फिल्म में अभिनेत्री योगिता बिहानी, सोनिया बलानी और सिद्धि इडनानी के साथ अदा शर्मा मुख्य भूमिका में हैं. यह फिल्म काफी चल रही है. अब तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है.
रिपोर्ट: शिवपूजन सिंह