पूर्णिया(PURNEA): प्यार किया तो डरना क्या. यह फिल्मी कहानी नहीं बल्कि पूर्णिया एक अधेड प्रेमी प्रेमिका की प्रेम कहानी है. प्रेमी प्रेमिकाओं के लिए वैलेंटाइन डे आ रहा है. इस वैलेंटाइन डे के पहले ही इस बुजुर्ग प्रेमी प्रेमिका ने प्यार की ऐसी कहानी लिख दी जो इन दिनों इलाके में चर्चा बना हुआ है.
कहते हैं प्यार अंधा होता है. प्यार में सब कुछ जायज होता है. पूर्णिया के कस्बा थाना के बरेटा में बुजुर्ग प्रेमी प्रेमिका की कहानी इन दिनों काफी चर्चा का विषय है. दरअसल 57 साल का इंद्र चौधरी 48 साल की एक महिला से पिछले 3 साल से प्यार करता था. दोनों के घर में बेटा बेटी और पोता पोती भी है. रविवार को लोगों ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा तो दोनों के परिजनों ने प्रेमी और प्रेमिका को घर से निकाल दिया. इसके बाद प्रेमी और प्रेमिका ने पंचायत से गुहार लगाई. तब गांव में पंचायत बैठी. पंचों ने दोनों पक्षों को काफी समझाने बुझाने की कोशिश की. लेकिन इंद्र चौधरी और प्रेमिका एक साथ रहने पर अड़ गए. दोनों ने कहा कि कुछ भी हो जाए हम लोग साथ रहेंगे. हम दोनों एक दूसरे को प्यार करते हैं. इस पर घरवाले ने आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर दोनों एक साथ रहेंगे. दोनों शादी करना चाहते हैं तो वह घर में नहीं रह सकते हैं. इसके बाद प्रेमी प्रेमिका ने पंचों के सामने ही सिंदूर लगाकर शादी रचाई. फिर दोनों घर छोड़ कर चले गए. पूर्णिया और आसपास के इलाके में इन दिनों यह शादी काफी चर्चा का विषय है. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि इससे समाज में विकृति पैदा होगी तो कुछ लोगों का कहना है कि इश्क और प्यार में सब कुछ जायज है.
प्यार किया तो डरना क्या, लैला मजनू से कम नहीं है इस बुजुर्ग की प्रेम कहानी, आप भी जानिए
Published at:08 Feb 2023 12:56 PM (IST)