पूर्णिया(PURNIA): पूर्णिया पुलिस और एसटीएफ पुलिस ने संयुक्त छापामारी कर 25000 के इनामी अपराधी पवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. उनके पास से एक कार्बाइन, एक पिस्तौल और 26 कारतूस बरामद हुआ है. एसपी आमिर जावेद ने कहा कि कुख्यात अपराधी पवन सिंह को उनके घर टीकापट्टी थाना के सपहा गांव से गिरफ्तार किया गया है. उनके ऊपर हत्या, लूट समेत आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं.
वह पिछले 3 वर्षों से फरार था. उन पर पिछले 1 साल से 25,000 का ईनाम भी था. आज गुप्त सूचना पर पटना से आई एसटीएफ की टीम और पूर्णिया पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए पवन सिंह को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने कहा कि पवन सिंह पहले आरपीएफ में कांस्टेबल था. लेकिन बदले की आग ने उन्हें अपराधी बना दिया और वह उस इलाके का काफी खतरनाक अपराधी बन गया था. आसपास के कई जिले में उनके अपराध की तूती बोलती थी.