टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : देशभर में कई युवाओं के लिए आज का दिन काफी खास होने वाला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज लगभग 70,000 युवाओं को वीडियो कांफ्रेंस के जरिए नियुक्ति पत्र सौंपेंगे. इस बात का ऐलान शुक्रवार को ही किया गया था. जिसके तहत 70 हजार युवाओं को रोजगार दिया जाएगा.
44 स्थानों पर यह रोजगार मेला
केंद्र सरकार के रोजगार मेला पहल के तहत देशभर में 44 स्थानों पर यह रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा. केंद्र सरकार के विभागों के साथ राज्य सरकारों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी है भर्तियां ली जा रही है. यह नियुक्तियां विभिन्न पदों के लिए ली जाएंगी.
जानिए क्या है रोजगार मेला
प्रधानमंत्री द्वारा रोजगार मेला लगाने का मुख्य उद्देश्य है कि जो भी देश में बेरोजगार युवा हैं. उनको इसके तहत अब नौकरी दिया जाता है. इसका शुभारंभ 22 अक्टूबर 2022 में किया गया था. जिसके माध्यम से सरकार देश के 10 लाख से भी ज्यादा बेरोजगार युवाओं को नौकरी देती है. वही इस मेले में देश भर में हजारों युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपा जाता है.