रांची(RANCHI) - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड कार्यक्रम बना है. एकदिवसीय दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रांची आ रहे हैं. काफी दिनों के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का झारखंड कार्यक्रम बना है. झारखंड में खूंटी के उलिहातू जाएंगे.
झारखंड आने की वजह क्या है, जानिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस बार भगवान बिरसा मुंडा जयंती के मौके पर झारखंड आ रहे हैं.झारखंड के खूंटी जिला स्थित उलिहातू स्थित जन्मस्थली जाकर धरती आबा को श्रद्धांजलि देंगे. 15 नवंबर बहुत ही खास दिन होता है. इस दिन भारत सरकार ने जनजातीय गौरव दिवस पिछले कुछ वर्षों से मनाना शुरू किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कुछ अन्य कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं.सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी एक जनसभा को भी संबोधित कर सकते हैं.
राज्य सरकार की ओर से बड़ा कार्यक्रम हो रहा आयोजित
झारखंड अलग राज्य बनने के बाद प्रत्येक साल 15 नवंबर को राज्य स्थापना दिवस मनाया जाता है.इस बार भी 15 नवंबर को हेमंत सरकार के द्वारा बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.बड़े स्तर पर कार्यक्रम की श्रृंखला तैयार की गई है.राजधानी रांची समेत पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर भी कार्यक्रम आयोजित होंगे. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नई योजना को भी लॉन्च कर सकते हैं.