टीएनपी डेस्क- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिर से भाजपा का सदस्य बनना होगा. उन्हें भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा सदस्य बनाएंगे. 2 सितंबर को शाम 5 बजे पार्टी के राष्ट्रीय मुख्यालय में एक कार्यक्रम के दौरान उन्हें भाजपा की सदस्यता दिलाई जाएगी. अब आपके मन में यह सवाल उठ रहा होगा कि क्या प्रधानमंत्री बीजेपी के सदस्य नहीं है.
भाजपा की सदस्यता के बारे में आखिर क्या कुछ नया है
पार्टी का संविधान बताता है कि एक अंतराल के बाद सदस्यों को फिर से पार्टी की सदस्यता दिलाई जाती है. यह परंपरा रही है कि प्रत्येक 5 साल में पार्टी सदस्यता अभियान चलाती है. इससे पहले 2020 में यह अभियान चला था लेकिन कोरोना महामारी की वजह से इसका दायरा सीमित था. एक बार फिर से यह अभियान शुरू हो रहा है. अपने सदस्यता अभियान की वजह से भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है. 2014 में भाजपा के सदस्यों की संख्या 11 करोड़ थी. इस कारण इसे विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का सम्मान मिला.
जानिए 2024 के सदस्यता अभियान के बारे में
मंगलवार को भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय में राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि सदस्यता का नया अभियान 2 सितंबर से शुरू होगा. पार्टी कार्यालय में संध्या 5 बजे पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भाजपा की सदस्यता दिलाएंगे. सदस्यता अभियान का पहला चरण 25 सितंबर तक चलेगा. 26 सितंबर से 30 सितंबर तक पहले चरण के सदस्यता अभियान का परीक्षण होगा. 1 अक्टूबर से 15 अक्टूबर तक अभियान का दूसरा चरण चलेगा. 16 अक्टूबर से सक्रिय सदस्यों के लिए अभियान चलेगा. प्रावधान के अनुसार सभी छोटे-बड़े कार्यकर्ता को एक बार फिर से पार्टी की सदस्यता लेनी होगी. यह अभियान ऑनलाइन और ऑफलाइन भी चलेगा. पार्टी ने टोल फ्री नंबर 800002024 नंबर जारी किया है. इस पर मिस्ड कॉल देकर सदस्य बना जा सकता है.