टीएनपी डेस्क(TNP DESK): राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के संबोधन के साथ ही बजट सत्र की शुरुआत हो गयी, राष्ट्रपति द्रौपदी ने अपने संबोधन में सरकार की उपलब्धियों और दावों को सिलसिलेवार ढंग से रखा. राष्ट्रपति ने कहा कि भारत में एक मजबूत इच्छा शक्ति वाली काम कर रही है. उनके द्वारा सर्जिकल स्ट्राइक, आतंकवाद पर सख्ती, आर्टिकल 370 और तीन तलाक का हवाला भी दिया गया. राष्ट्रपति ने मोदी सरकार को दो बार लगातार मौका देने के लिए आम लोगों का आभार भी जताते हुए कहा कि गरीबों को मुफ्त अनाज की स्कीम जारी रहेगी, लेकिन हमें किसी भी हालत में आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है. उन्होंने कहा कि हमारे सामने युग निर्माण का मौका सामने खड़ा है, वर्ष 2047 तक ऐसे भारत का निर्माण कर लेना है, जहां पूरी तरह आत्मनिर्भर हो, समाज में गरीबी और अशिक्षा नहीं हो, उन्होंने कहा कि हमारे लिए गरीबी हटाओ सिर्फ नारा नहीं है, हमारी सरकार गरीब की सभी चिंताओं का समाधान कर रही है. गरीबी का एक सबसे बड़ा कारण बीमारी होती है. बीमारी की चपेट में आते ही परिवार को हौसले टूट जाते हैं, पीढ़ियां कर्ज में डूब जाती है. इसके लिए आयुष्मान योजना शुरू की गई. इसके तहत 50 करोड़ से ज्यादा देशवासी मुफ्त इलाज पा रहे हैं. सरकार की प्राथमिकता में देश के 11 करोड़ छोटे किसान हैं. इन्हें मजबूत बनाने के लिए किसान सम्मान निधि के तहत सवा दो लाख करोड़ रुपए से अधिक की मदद दी गई है. इनमें 3 करोड़ लाभार्थी इनमें महिलाएं हैं. अनुसूचित जाति के सामाजिक आर्थिक सशक्तिकरण के लिए कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. आदिवासियों के लिए जनजाति दिवस मनाया जा रहा है. आज 36 हजार से ज्यादा आदिवासी गांवों को विकसित किया जा रहा है। 400 से ज्यादा एकलव्य मॉडल स्कूल भी खोले गए हैं.
हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और अडानी जैसे मुद्दों सरकार को घेर सकती है विपक्ष
राष्ट्रपति के संबोधन के बाद वित्त मंत्री अपना आर्थिक सर्वे पेश करेंगी, जबकि कल बजट पेश किया जायेगा. यहां यह याद रहे कि यह लोक सभा चुनाव के पहले सराकार का अंतिम पूर्ण बजट हैं. मोदी सरकार की ओर से यह दसंवा बजट पेश किया जा रहा है.
जबकि विपक्ष की ओर से सत्र को हंगामेदार बनाये जाने की पूरी उम्मीद है, माना जाता है कि विपक्ष महंगाई, चीन की सेना की घुसपैठ, BBC की डॉक्यूमेंट्री, कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा,राम रहीम का परौल, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट और अडानी जैसे मुद्दों पर सरकार को घेर सकती है.
रिपोर्ट: देवेन्द्र कुमार