टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-इन दिनों वंदे भारत ट्रेन को लेकर काफी चर्चाए चल रही है. ये ट्रेन मुसाफिरों के लिए पटरी पर दौड़ने लगी है. पटना से रांची खुलने के बाद, वंदे भारत ट्रेन भागालपुर से चलाने की तैयारी की जा रही है. इसे लेकर भागलपुर के निवासी बेसब्री से इंतजार भी कर रहें है, कि कब यह ट्रेन सौगात के तौर पर मिले. वंदे भारत के साथ ही राजधानी एक्सप्रेस के भी चलाने की बात सामने आ रही है. भागलपुर रेलवे स्टेशन पहुंचे पूर्व रेलवे के जीएम ने इस बात की जानकारी साझा की और बताया कि इसे लेकर बोर्ड को प्रस्ताव भेजा जा चुका है.
बोर्ड को भेजा गया प्रस्ताव
पूर्व रेलवे जीएम अमर प्रकाश दिवेदी ने कहा कि वंदे भारत एक्सप्रेस का भागलपुर से चलने का प्रस्ताव है. इसके रैक का प्रोडक्शन तेजी से किया जा रहा है. वही राजधानी एक्सप्रेस को लेकर उनका कहना था कि अगरतला एक्सप्रेस को भागलपुर से होकर चलाने का प्रस्ताव बोर्ड को भेजा गया है. गौरतलब है कि राजधानी एक्सप्रेस चलाने की मांग बहुत पहले से यहां की जा रही है. वही वंदे भारत एक्सप्रेस पटना से रांची खुलने के बाद लोगों ने भागलपुर से भी चलाने की मांग की.