पटना(PATNA): कल होने वाले मतदान को लेकर चुनाव आयोग ने कमर कस लिया है. बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने दावा किया है कि फ्री एंड फेयर इलेक्शन कराने को लेकर निर्वाचन आयोग की तरफ से दोनों सीटों पर पूरी तैयारी की गई है. सभी मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं.
सीआरपीएफ से लैस है सभी मतदान केंद्र
तैयारी की जानकारी देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि दोनों विधानसभा क्षेत्र में कुल 619 मतदान केंद्र हैं. जिसमें गोपालगंज में 330 मतदान केंद्र और मोकामा में 289 मतदान केंद्र हैं. सभी मतदान केंद्र सीआरपीएफ से लैस है. इसके अलावा पेट्रोलिंग पार्टी की तैनाती की गई है. किसी को डरने की जरूरत नही है. सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम है. सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. बिजली की दिक्कत न हो इसके लिए जनरेटर की व्यस्था की गई है.