रांची (RANCHI): बिरसा मुंडा जेल में ED के अधिकारियों के हत्या की साजिश रची जा रही थी. जेल में बंद घोटाला किंग प्रेम प्रकाश औऱ अमित अग्रवाल ईडी के अधिकारियों के को रास्ते से हटाने का जाल बन रहे थे. इस बात की जानकारी मिलने के बाद ईडी ने जेल में छापेमारी कर इस मामले का पर्दाफाश किया. इसी सिलसिले में आज ईडी ने जेल के बड़ा बाबू दानिश रिजवान को अपने समक्ष पेश होने का आदेश दिया था. जहां उनसे अभी तक पूछताछ की जा रही है.
हाईकोर्ट ने ईडी से मांगा सील बंद रिपोर्ट
वहीं झारखंड हाईकोर्ट ने इस मामले में ईडी को सील बंद लिफाफे में सारे साक्ष्य पेश करने का आदेश दिया है. बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस संजय कुमार मिश्रा की बेच ने ईडी को यह निर्देश दिया है.
तीन नवंबर ईडी ने जेल मे की थी छापेमारी
आपकों बता दें कि ईडी ने तीन नंबर को जेल में छापेमारी की थी. सूत्रों से मिली जानकारी के दौरान ईडी को उस छापेमारी में यह जानकारी मिली थी कि ईडी के एक अफसर को धुर्वा थाने के द्वारा एसटी-एससी केस में आरोपी बनाकर फंसाने की साजिश जेल से रची जा रही थी. जिसके बाद ईडी ने जेल के तीन अधिकारी बड़ा बाबू दानिश रिजवान, जेलर मोहम्मद नसीम और जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है. जिसमें आज दानिश रिजवान से पूछताछ की जा रही है, वहीं मंगलवार को जेलर मोहम्मद नसीम औऱ जेल अधीक्षक हामिद अख्तर को पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
कौर्ट के फैसले पर टिकी निगाहें
फिलहाल अब देखना होगा की ईडी हाईकोर्ट को सील बंद लिफाफे में क्या जानकारी मुहैया कराती है. और कोर्ट द्वारा इस मामले में क्या कुछ आदेश दिए जाते हैं .
यह भी पढ़े