पटना(PATNA): महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के साथ ही बिहार में 4 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की रणभेरी बज चुकी है. उपचुनाव की घोषणा के साथ ही चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर पूरी तरह से एक्टिव नजर आ रहे हैं. उन्होंने सबसे पहले भोजपुर जिले के तरारी विधानसभा सीट पर प्रत्याशी की नाम की घोषणा कर दी है. सेवानिवृत्ति लेफ्टिनेंट जनरल एसके सिंह जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार होंगे.
प्रशांत किशोर ने की जनता से अपील
वहीं, प्रशांत किशोर ने जनता से अपील की है कि बिहार को सुधारने के लिए काबिल व्यक्ति का सदन में पहुंचना जरूरी है, तभी राज्य के बच्चों का भविष्य सुधर सकता है. आगे प्रशांत किशोर ने कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के 243 सीटों पर हमारी पार्टी जन सुराज से एक भी उम्मीदवार गलत नहीं होगा. एसके सिंह का प्रत्याशी के रूप में चुनाव वहां के जनता ने किया है.
वहीं, महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद प्रशांत किशोर से पत्रकारों ने सवाल पूछा कि इन दो राज्यों में भारतीय जनता पार्टी का भविष्य कैसा दिख रहा है. प्रशांत किशोर ने कहा कि इन दो राज्यों का तो पता नहीं लेकिन बिहार में बीजेपी का भविष्य अंधकार में दिख रहा है और इसकी बानगी तरारी विधानसभा में होने वाले उपचुनाव देखने को मिलेगी.
रिपोर्ट: ऋषिनाथ