टीएनपी डेस्क- जेडीएस नेता और निलंबित सांसद प्रज्वल रेवन्ना को गिरफ्तार कर लिया गया है. रेवन्ना आरोप लगने के बाद पिछले अप्रैल में जर्मनी भाग गया था. उसने वीडियो जारी कर घोषणा कर दी थी कि वह बेंगलुरु लौटकर गिरफ्तारी देगा. कई महिलाओं के साथ यौन शोषण के मामले में आरोपी प्रज्वल प्रवन्ना के मामले की जांच के लिए कर्नाटक सरकार ने एस आई टी का गठन किया था. रेवन्ना देवीगौड़ा परिवार का सदस्य है.
प्रज्वल रेवन्ना पर क्या है आरोप
कर्नाटक के हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना इस बार भी लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी हैं. जेडीएस और बीजेपी का कर्नाटक में गठबंधन है. प्रज्वल रेवन्ना का मामला चुनाव के बीच आने के बाद बीजेपी भी बैक फुट पर आ गई थी. उधर जेडीएस ने भी निलंबित कर दिया था. जेडीएस सांसद और एचडी देवीगौड़ा के पोता प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं. रेवन्ना पर घर की नौकरानी में ही यौन शोषण का आरोप लगाया था. आरोप लगने के बाद पूरे देश में इसको लेकर काफी चर्चा हुई. प्रज्वल रेवन्ना कर्नाटक के रसूखदार देवीगौड़ा परिवार का सदस्य है. पिछले 26 अप्रैल को रवीना जर्मनी भाग गया था.उसके खिलाफ ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था.जब रेवन्ना को लगा कि वह अब बच नहीं सकता है,उसके सभी रास्ते बंद हो गये हैं तब वह जर्मनी से वापस आकर अपनी गिरफ्तारी दी. गुरुवार की देर रात लगभग सवा बजे वह गिरफ्तार हुआ. हम आपको बता दें कि प्रज्वल रेवन्ना के पिता भी यौन शोषण के मामले में गिरफ्तार हुए थे जिन्हें जमानत मिली है.