पटना( PATNA): बिहार में इन दिनों अपराधियों का बोलबाला है. अपराधी जहां-तहां लोगों की दिनदहाड़े हत्या कर रहे हैं . और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. पटना और बिहार की जनता लगातार इस बात को लेकर सवाल पूछ रही है कि आखिर बिहार को अपराधियों से मुक्ति कब मिलेगी. वहीं सोमवार के दिन पटना के दीघा इलाके में निलेश मुखिया को दिनदहाड़े गोली मार दी गई.
दिनदहाड़े मुखिया की हत्या से आक्रोशित हुए लोग
आपको बताएं की बाइक सवार बाइक 4 अपराधियों ने मुखिया पर लगातार पांच राउंड फायरिंग की, और मौके से फरार हो गए. इस बात से नाराज लोगों ने इनकम टैक्स गोलंबर पर एक पोस्टर लगाकर बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव को घेरने की कोशिश की. इसी कड़ी में बिहार में आक्रोशित लोगों ने मंगलवार को RJD के खिलाफ पोस्टर लगाया. ये पोस्टर किसने लगाए हैं, इसकी अभी तक कोई जानकारी नहीं है.
जाने क्या लिखा है पोस्टर में
मिली जानकारी के मुताबिक इनकम टैक्स चौराहे पर लगाए गए इस बड़े से पोस्टर पर एक स्लोगन लिखा गया था, खून हो रहा है चप्पा चप्पा, तेजस्वी खा रहे हैं गोलगप्पा. हालांकि इस पोस्टर के लगने के तुरंत बाद नगर निगम हरकत में आया. इसके बाद नगर निगम के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और इस पोस्ट को उतरवा दिया.
तेजी से वायरल हो रहा है पोस्टर
बता दें कि प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था को लेकर लगाए गए इस पोस्टर को किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया. जिसके बाद लगातार यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग अपने प्रतिक्रिया इस पर दे रहे हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह पोस्टर बीजेपी की तरफ से लगाया गया है. जिसमे नीतीश कुमार को सीधे टारगेट नहीं किया गया है, लेकिन उपमुख्यमंत्री को सीधे तौर पर निशाने पर लिया गया है.